क्या सीएम योगी को मेरठ में बुजुर्ग ने चरपाई लगा कर गली में आने से रोका, जानिए सच्चाई 

सीएम योगी इन दिनों पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं। कल वह मेरठ और नोएडा गए थे, आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की समीक्षा कर रहे हैं। रविवार को उनके मेरठ दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें...

Amit Gupta लाइव हिन्दुस्तान टीम , मेरठ
Mon, 17 May 2021, 04:24:PM
Follow Us on

सीएम योगी इन दिनों पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं। कल वह मेरठ और नोएडा गए थे, आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की समीक्षा कर रहे हैं। रविवार को उनके मेरठ दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एक बुजुर्ग उनको चरपाई लगाकर गली में आने से रोक रहा है। मेरठ पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू करते हुए इसकाे गलत बताया है। वायरल वीडियो में एक गली के बाहर चारपाई खड़ी है। इसके एक ओर मुख्यमंत्री और दूसरी ओर बुजर्ग खड़े हैं। वीडियो को विपक्षी दल के कई नेताओं ने वैरीफाइड हैंडल से ट्वीट किया है। 

मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री पैदल जिस गली में गए, वह कंटेनमेंट जोन है। कंटेनमेंट जोन से लोग बाहर न निकलें, इसलिए पुलिस ने खुद चारपाई खड़ी की थी। वीडियो में जो बुजुर्ग दिख रहे हैं, मुख्यमंत्री ने उनसे हाल-चाल पूछा। मुख्यमंत्री खुद पैदल चलकर इस गली तक आए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जयकारे लगा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि वहां कुछ नहीं हुआ। एसएसपी ने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग की फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर इस वीडियो के बारे में सच्चाई बताई है। टीम का कहना है कि बिजौली के कंटेंनमेंट जोन में कोविड मरीजों का कुशलक्षेम लेने गए थे जहां बुजुर्ग ने कोरोना प्रबंधन को लेकर उनकी प्रशंसा की और समर्थन में नारे लगाए।

ऐप पर पढ़ें
CM Yogi
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीस्टॉक मार्केट
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।