Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham was threatened with beheading workers of Hindu organizations reached the police station

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को सर तन से जुदा करने की धमकी, थाने पहुंचे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को फेसबुक पर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। इस पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है। थाने भी पहुंचे हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, आंवला(बरेली)Tue, 9 April 2024 03:45 PM
share Share

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को फेसबुक पर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। इस पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है। उन्होंने पुलिस को इस मामले में शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विशेष समुदाय के युवक के नाम से बनी एक फेसबुक आईडी से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के साथ उन पर अभद्र टिप्पणी की गई है। इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दुवादियों में रोष फैल गया है। 

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के इस मामले में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। जिलाध्यक्ष विमल गुप्ता ने बताया कि इस आईडी से संत के लिए टिप्पणी के साथ अतिसंवेदनशील गाना सर तन से जुदा भी एड किया गया है। इस पोस्ट के द्वारा शरारती तत्व ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री इस बार फंस गए? बैकफुट पर आए, माफी भी मांगी लेकिन फिर भी तहरीर

इसमें जिलाध्यक्ष पवन हिंदू, विमल गुप्ता, अनुपम शंखधार, किशन सिंह चौहान, ओमपाल मौर्य, विनय कुमार, शिवम चौहान, हिमांशु सोलंकी, रोहित शर्मा, अवधेश मौर्य, बृजभान मौर्य, आशीष त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, राजन बाल्मीकि, बच्चन सिंह, दीपक कठेरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कोतवाल वीरेश कुमार ने इस मामले में जांच कर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें