ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश सांई बाबा के इस मंदिर में जूता-चप्पल चोरी करवाने आते हैं भक्त, अनोखी है मान्यता

सांई बाबा के इस मंदिर में जूता-चप्पल चोरी करवाने आते हैं भक्त, अनोखी है मान्यता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सांई बाबा का ऐसा मंदिर है जहां लोग जूते-चप्पल खोने से खुश होते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का जूता-चप्पल चोरी हो जाए तो शुभ होता है।

 सांई बाबा के इस मंदिर में जूता-चप्पल चोरी करवाने आते हैं भक्त, अनोखी है मान्यता
Atul Guptaलाइव हिंदुस्तान,प्रयागराजWed, 08 Feb 2023 03:17 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आप मंदिर गए, भगवान के दर्शन किए, बाहर निकले तो देखते हैं कि जो चप्पल या जूता पहनकर आप आए थे वो वहां है ही नहीं। यानी की वो चोरी हो चुका है। कई बार ऐसा होता है और लोग अफसोस करते हुए आते हैं। लेकिन प्रयागराज के सांई मंदिर में जिसका चप्पल-जूता चोरी हो जाता है वो खुशी-खुशी घर आता है।

दरअसल इस मंदिर में अजीबओगरीब मान्यता है कि इस मंदिर से चप्पल-जूते चोरी होना शुभ होता है। आपको ये बात अजीब लग सकती है लेकिन इस मंदिर में आस्था रखने वालों का विश्वास है कि अगर मंदिर से उनके चप्पल-जूते चोरी हो जाते हैं तो ये शुभ घटना है।

गुरुवार को इस साई मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उम्मीद के साथ आते हैं कि उनके जूते-चप्पल चोरी हो जाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी अगर शनिवार के दिन आपके जूते-चप्पल या लोहे का सामान चोरी हो जाता है तो वो शुभ है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अगर शनिवार को आपके जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो आपका बुरा समय खत्म होने वाला है और अच्छा समय शुरू होने वाला है। 


 

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.