रोक के बावजूद नगर निगम ने वसूल लिया हाउस टैक्स का एरियर, जानें पूरा मामला
House Tax: बैक डेट से कोई कर या एरियर वसूली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और लोकसभा-राज्यसभा से विधेयक पास होने के बावजूद नगर निगम ने प्रयागराज के भवनस्वामियों से बढ़े गृहकर के एरियर की वसूली की।
House Tax News: बैक डेट से कोई कर या एरियर वसूली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और लोकसभा-राज्यसभा से विधेयक पास होने के बावजूद नगर निगम ने प्रयागराज के भवनस्वामियों से बढ़े गृहकर के एरियर की वसूली की। जीआईएस सर्वे के बाद भवनस्वामियों को संशोधित गृहकर बिल की नोटिस भेजने का विरोध हुआ। सदन में मामला उठा, लेकिन नगर निगम ने धीर-धीरे 90 हजार भवनस्वामियों को संशोधित गृहकर का नोटिस भेज दिया। भवनस्वामियों को गृहकर बिल संशोधन कराने के लिए चप्पल घिसनी पड़ी।
नगर निगम की ओर से भेजे गए नोटिस को आधार बनाकर जलकल ने भवनस्वामियों को जलकर, जल मूल्य, सीवर कर और सीवर प्रभार का दो साल का एरियर वसूला, जिसपर अब रोक लगा दी गई है। शहर के भवनों का 2023-24 में सर्वे पूरा हुआ। 2023-24 से ही भवनस्वामियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 से गृहकर के एरियर की नोटिस भेजा गया। हजारों भवनस्वामियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में नोटिस मिला। एक साल पूर्व का एरियर लेने का पूर्व पार्षद कमलेश सिंह और पार्षद शिवसेवक सिंह ने विरोध किया। लेकिन, अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।
शिवसेवक सिंह ने इस प्रकरण पर सदन में चर्चा कराने की भी मांग की थी। जीआईएस सर्वे के दौरान भवनस्वामियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 से गृहकर वसूली का विरोध किया था। अखिलेश कहते हैं कि उस वक्त कहा गया कि भविष्य में देखा जाएगा। नोटिस भेजे जाने के दौरान स्वकर योजना आई, जिसके तहत भवनस्वामियों ने अपने-अपने गृहकर बिल का संशोधन कराया। 50 हजार से अधिक भवनस्वामियों ने गृहकर का एरियर भी जमा कर दिया। गृहकर के एरियर को सब भूल गए थे। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने मंगलवार को ‘सुप्रीम कोर्ट, संसद के फैसले के खिलाफ शहरियों से लिया एरियर’ शीर्षक समाचार प्रकाशित किया तो गृहकर के एरियर वसूली सभी को याद आई। अब कमलेश सिंह, शिवसेवक सिंह, अखिलेश सिंह समेत तमाम लोग एक वर्ष पूर्व से वसूल की गई गृहकर एरियर की राशि समायोजित करने की मांग कर रहे हैं।
एरियर का होगा समायोजन, मिनी सदन में लेंगे निर्णय महापौर
जलकर, जल मूल्य, सीवर कर और सीवर प्रभार के एरियर का वित्तीय वर्ष 2025-26 के बिल में समायोजन किया जाएगा। महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने दो साल का एरियर जमा कर चुके शहरियों को यह आश्वासन दिया है।
सुप्रीम कोर्ट की रोक और लोकसभा-राज्यसभा से विधेयक पास होने के बाद भी बैक डेट से दो साल का एरियर वसूली पर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर महापौर ने कहा कि जल्द सदन की बैठक होगी। एरियर जमा कर चुके 30 हजार से अधिक भवनस्वामियों को भी राहत दी जाएगी। कहा, लोकसभा और विधानसभा की बैठक समाप्त होने के बाद मिनी सदन की बैठक बुलाई जाएगी। दो साल का एरियर जमा कर चुके भवनस्वामियों को राहत दी जाएगी। एरियर जमा कर चुके कैलाशनाथ मौर्य, गौरव दुबे, एमके यदुवंशी, विक्रम आदि जलकल के कार्यालय पहुंचकर एरियर के बारे में पूछताछ की। एरियर जमा कर चुके भवनस्वामी अब समायोजन के लिए कार्यालय पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को जलकल के कार्यालयों में पहुंचे भवनस्वामियों ने एरियर के बारे में पूछताछ की। कर्मचारी कह रहे हैं कि मुख्यालय से आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
हमें बताएं
चालू वित्तीय वर्ष के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 के पानी-सीवर का एरियर जमा कर चुके भवनस्वामी अपनी व्यथा व्हाट्सएप नंबर 9794008111 पर साझा कर सकते हैं।