ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदेवरिया : रेप और मारपीट के आरोप में दरोगा गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

देवरिया : रेप और मारपीट के आरोप में दरोगा गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा को पत्नी के साथ दुष्कर्म एवं मारपीट करने के आरोप में गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिले के रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दरोगा विजय...

देवरिया : रेप और मारपीट के आरोप में दरोगा गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Deep Pandeyहिन्दुस्तान टीम,देवरियाFri, 17 Sep 2021 01:59 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा को पत्नी के साथ दुष्कर्म एवं मारपीट करने के आरोप में गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिले के रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दरोगा विजय तिवारी का विवाह वर्ष 2014 में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से हुआ था।  

उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से ही ससुराल में उसका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न शुरू हो गया था। उसने पति पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आरोप है कि वर्ष 2017 में दरोगा ने महिला को मारपीट करके घर से निकाल दिया था, लेकिन परिवार के समझाने-बुझाने के बाद वह फिर ससुराल आ गई, इसके कुछ दिन बाद दरोगा और उसका परिवार 20 लाख रुपये की मांग करने लगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर रामपुर कारखाना थाने में मार्च महीने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर रामपुर कारखाना पुलिस ने आरोपी दरोगा को बृहस्पतिवार को गोरखपुर के पादरी बाजार से गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें