Demonstration in support of Palestine in Aligarh Muslim University students raised religious slogans अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, छात्रों ने लगाए धार्मिक नारे , Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Demonstration in support of Palestine in Aligarh Muslim University students raised religious slogans

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, छात्रों ने लगाए धार्मिक नारे 

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने धार्मिक नारेबाजी भी किए गए। वीडियो वायरल हो रहा है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 9 Oct 2023 09:44 AM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, छात्रों ने लगाए धार्मिक नारे 

अलीगढ़ में फिलिस्तीन के समर्थन में की गई नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे एएमयू कैम्पस का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं। उधर, राजनीतिक दल मुख्य रूप से भाजपा से जुड़े नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है।

इजराइल-हमास जंग में सैकड़ों की मौत हो चुकी है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद एक और जंग की शुरुआत हुई है। हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से ताबड़तोड़ रॉकेट और बम दागे। इस हमले में इजराइल के कई नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं। इजराइल और हमास युद्ध में भारत किस देश के साथ खड़ा है, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी बात साफ कर चुके हैं। इजराइल-हमास युद्ध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले में 22 लोगों की मौत पर दुख जताया। पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा है कि इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

ऐसे में रविवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जो एएमयू कैम्पस के अंदर व एएमयू छात्रों का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भारत देश के समर्थन में खड़े होने के उलट यानि फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की गई। यह वीडियो करीब नौ सेकेंड का है। एएमयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर दूसरी तरफ भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस नारेबाजी की जानकारी हुई। यह साफ तौर पर देशद्रोह का मामला है।  

फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी 
 
एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि एएमयू शुरू से ही देश विरोधी गतिविधियों का केन्द्र रहा है। पाकिस्तान को बनाने में एएमयू की अहम भूमिका रहा। अब पाक भी हमास का समर्थन कर रहा है तो साफ है कि यह लोग फलस्तीन समर्थक हैं।
 
सांसद सतीश गौतम ने कहा कि एएमयू के छात्र हमेशा से ऐसा कृत्य करते हैं। जिससे देश में नकारात्मक माहौल बने। इसी एएमयू का छात्र मन्नान वानी आतंकवादी बना और उसका भारतीय सेना ने एनकाउंटर किया। पीएम मोदी की आतंकविरोधी नीति पूरे विश्व में एक नजीर बनी हुई हैं। आज इसराइल अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहा है और मैं इसका समर्थन करता हूं।