ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमुरी एक्सप्रेस के बेपटरी होने से दिल्ली-कानपुर रूट प्रभावित, सेंट्रल पर घंटों लेट हुई ट्रेनें

मुरी एक्सप्रेस के बेपटरी होने से दिल्ली-कानपुर रूट प्रभावित, सेंट्रल पर घंटों लेट हुई ट्रेनें

मुरी एक्सप्रेस के जानवर से टकराने के कारण दो कोच बेपटरी हो गए। वहीं कानपुर-दिल्ली केन बीच रेल संचालन ठप हो गया। मेन डाउन लाइन बाधित होने के कारण तीसरी रेलवे लाइन को किसी तरह ट्रेनों को निकाला गया।

मुरी एक्सप्रेस के बेपटरी होने से दिल्ली-कानपुर रूट प्रभावित, सेंट्रल पर घंटों लेट हुई ट्रेनें
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,कानपुरTue, 04 Oct 2022 08:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से टाटा नगर जा रही मुरी एक्सप्रेस के दो कोच ट्रैक से उतर गए। हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल दिल्ली रेलमार्ग पर दनकौर और वैर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जानवर से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के दो कोच बेपटरी हो गए। जिसके चलते दिल्ली-कानपुर के बीच रेल संचालन बाधित हो गया। 
 
मुरी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह सवा आठ बजे जैसे ही यार्ड पार कर रही थी तभी एक जानवार आकर टकरा गया। इसे मेन डाउन लाइन बाधित हो गया। हादसे के बाद दिल्ली-कानपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन से किसी तरह ट्रेनों को निकाला गया। नीलांचल एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें डेढ़ से ढाई घंटे लेट कानपुर पहुंची। इस चक्कर में 654 यात्रियों ने टिकट लौटा दिया।

साली के साथ जीजा करता था छेड़छाड़, आहत होकर मां ने गटका पिपरमिंट ऑयल

ये ट्रेनें हुई टाइम से लेट

ट्रेनों की बंचिंग लगने से लेटलतीफी शुरू हुई। आनंद विहार से आने वाली उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12820) दो घंटे, जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस (12487), आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल ढाई घंटे, दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस (15484) दो घंटे, जम्मूतवी से टाटानगर जाने वाली मुरी एक्सप्रेस (18102) चार घंटे लेट, 12312 कालका मेल पौने दो घंटे, ओखा एक्सप्रेस सवा घंटे लेट आकर गंतव्य को गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें