ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदत्तकपुत्र को शादी की पगड़ी पहनाने गाजीपुर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वागत को उमड़ा पूरा गांव

दत्तकपुत्र को शादी की पगड़ी पहनाने गाजीपुर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वागत को उमड़ा पूरा गांव

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दत्तक पुत्र को शादी की पगड़ी पहनाने के लिए गाजीपुर पहुंच चुके हैं। हवाई अड्डे पर अफसरों ने रक्षामंत्री का स्वागत किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां से सीधे मदारीपुर गांव...

दत्तकपुत्र को शादी की पगड़ी पहनाने गाजीपुर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वागत को उमड़ा पूरा गांव
लाइव हिन्दुस्तान,गाजीपुरSat, 27 Feb 2021 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दत्तक पुत्र को शादी की पगड़ी पहनाने के लिए गाजीपुर पहुंच चुके हैं। हवाई अड्डे पर अफसरों ने रक्षामंत्री का स्वागत किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां से सीधे मदारीपुर गांव जाएंगे। इसके बाद वह दत्तक पुत्र बृजेंद्र को टीका लगाकर पगड़ी पहनाएंगे। राजनाथ यहां गोद लिए गए पुत्र की शादी की सभी मांगलिक रस्म निभाएंगे। आपको बता दें कि 2000 में राजनाथ सिंह ने यूपी का मुख्यमंत्री रहते हुए स्कूल के वार्षिकोत्सव में किसी छात्र को गोद लेने और वर्षों तक पिता की भूमिका निभाने का उदाहरण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्तुत था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (तत्कालीन मुख्यमंत्री) ने वाराणसी के आश्रम पद्धति के टॉपर छात्र बृजेंद्र को सन 2000 में गोद लिया था। प्रदेश और देश के बड़े पदों पर रहकर भी राजनाथ सिंह दत्तक पुत्र से मिलना नहीं भूले। वह हर वर्ष आने का वादा भी पूरा करते रहे। 

आजमगढ़ के वीरपुर खिलवा के मूल निवासी डॉ. बृजेंद्र कुमार अब गाजीपुर के मदारीपुर सैदपुर में रहते हैं। 2000 में टॉपर बृजेंद्र की हाजिर जवाबी और बेबाकी ने राजनाथ को कायल कर दिया था। बृजेंद्र के सिर पर पिता का साया नहीं होने की जानकारी उन्होंने सीनेसे लगा लिया और कक्षा नौ में प्रवेश से लेकर एमबीबीएस करने तक सपना पूरा किया। इन 20 सालों में राजनाथ सिंह के घर, कार्यालय और दिल के दरवाजे बृजेंद्र के लिए हर समय खुले रहे। अपने मार्गदर्शन में उन्होंने बृजेंद्र को डॉक्टर बनाकर सरकारी नौकरी तक पहुंचाया। शनिवार यानि आज बीस साल बाद उस दत्तक पुत्र की बारात निकरौसी में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पिता की भूमिका निभाने पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह के आगमन से पूरा परिवार खुशी से गदगद है। राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए पूरा गांव उमड़ा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें