नेपाल भागने के दौरान गोरखपुर से पकड़ा गया रंगा, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड से आतंकी हमला करने वाले हरियाणा झज्जर के सुरकपुर के रहने वाले दीपक रंगा को नेपाल भागते समय गोरखपुर से पकड़े जाने की बात कही जा रही है।

इस खबर को सुनें
पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड से आतंकी हमला करने वाले हरियाणा झज्जर के सुरकपुर के रहने वाले दीपक रंगा को नेपाल भागते समय गोरखपुर से पकड़े जाने की बात कही जा रही है। हालांकि गोरखपुर पुलिस को इस गिरफ्तारी की भनक नहीं लगी थी। एनआईए ने जब गिरफ्तारी की जानकारी दी उसके बाद यहां की पुलिस भी जांच शुरू कर दी है।
भारत-नेपाल की खुली सीमा से आतंकी घटना कर भागने और भारत में प्रवेश करने के दौरान गोरखपुर और सोनौली बार्डर से अब तक कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं। दो देशों की खुली सीमा का आतंकी भागने में इस्तेमाल करते हैं हालांकि हाल के वर्षों में खुफिया एजेंसी काफी अलर्ट है लिहाजा वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। दीपक रंगा ने पिछले साल मई में मोहाली में खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से हमला किया था और फरार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि वह भी गोरखपुर से सोनौली बार्डर होते हुए नेपाल भागने के फिराक में था। फिलहाल एनआईए ने गोरखपुर से ही उसे दबोच लिया। हालांकि एनआईए की गिरफ्तारी की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी। गोरखपुर के पुलिस अधिकारियों को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी तब हुई जब एनआईए ने इसकी घोषणा की।
भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए प्रमुख आतंकी
- 1991 में खालिस्तान एरिया फोर्स का डिप्टी कमांडर सुखबीर सिंह।
- 1991 में ही नेपाल की बढ़नी सीमा पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के भागा सिंह और अजमेर सिंह की गिरफ्तारी हुई थी।
- 1993 में आतंकी टाइगर मेमन।
- 1995 में आईएसआई एजेंट यासिया बेगम।
- 2000 में आसिम अली और चार आतंकी।
- 2002 में परसामलिक थाने के पास कारतूसों का जखीरा पकड़ा गया था जो कि बिहार के एमसीसी उग्रवादियों ने नेपाल के माओवादियों के लिए भेजा था।
- 2007 में लश्कर के आतंकी सादात रशीद मसूद आलम की गिरफ्तारी।
- 2009 में मुंबई के आतंकी नूरबक्श और इश्तियाक उर्फ शैतान की गिरफ्तारी।
- 2013 में आतंकी लियाकत अली शाह की गिरफ्तारी।
- 2013 में आतंकी हमलों में 140 लोगों की हत्या के आरोपी और मोस्ट वॉन्टेड आंतकवादी यासीन भटकल की गिरफ्तारी।
- अब्दुल करीम टुंडा को भी उत्तराखंड में नेपाल की खुली सीमा पर ही गिरफ्तार किया गया था।