Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़death pounces on friends returning from birthday party car collides with dcm three lost their lives

बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्‍तों पर मौत ने मारा झपट्टा, डीसीएम से टकराई कार; तीन ने गंवाई जान

Accident in Bareilly: बरेली के सीबीगंज में रामपुर रोड पर मंगलवार रात डीसीएम और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद चालक DCM छोड़कर भाग निकला।

बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्‍तों पर मौत ने मारा झपट्टा, डीसीएम से टकराई कार; तीन ने गंवाई जान
Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीWed, 31 July 2024 02:32 AM
हमें फॉलो करें

Accident in Bareilly: यूपी के बरेली के सीबीगंज में रामपुर रोड पर मंगलवार रात डीसीएम और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद चालक डीसीएम छोड़कर भाग निकला, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार रात साढ़े दस बजे ऑल्टो कार बरेली से झुमका तिराहे की ओर जा रही थी। रामपुर रोड स्थित मथुरापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर के कट से मुड़ने लगी। इसी दौरान झुमका तिराहे की ओर से डीसीएम आ रही थी, जिससे कार की टक्कर हो गई। डीसीएम चालक ने बचाने की काफी कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार कार उससे टकरा गई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी चार युवक अंदर फंस गए। सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला गया।

चारों युवकों की शिनाख्त शाही में मोहल्ला नूरीनगर निवासी 22 वर्षीय ताजीम, 20 वर्षीय जुनैद, 23 वर्षीय बेटे कामरान और 22 वर्षीय सोनू उर्फ अदनान के रूप में हुई। पुलिस ने चारों को अस्पताल भेजा, जहां ताजीम, कामरान और सोनू को मृत घोषित कर दिया गया। जुनैद को गंभीर हालत में मिनी बाईपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि चारों लोग कामरान का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे।

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे चारों दोस्त, मौत ने मारा झपट्टा

सीबीगंज में मंगलवार रात हुए हादसे में कार सवार चारों दोस्त बरेली से बर्थ डे पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे और सीबीगंज में उन पर मौत ने झपट्टा मार दिया। परिवार वालों ने बताया कि ताजीम, कामरान, सोनू उर्फ अदनान और जुनैद आपस में गहरे दोस्त हैं।

मृतकों में शामिल ताजीम इंटर तक पढ़ाई करने के बाद अपने पिता सलीम के साथ नल के कारोबार में हाथ बंटाता था। सोनू उर्फ अदनान 11वीं का छात्र था और उसके पिता दिल्ली में फलों का काम करते हैं। कामरान ने इस बार इंटर पास किया था। उसके पिता मेराज का बिल्डिंग मैटीरियल का कारोबार है। गंभीर रूप से घायल जुनैद 12वीं का छात्र है और उसके पिता का भी नल का काम है। लोगों ने बताया कि मंगलवार को कामरान का जन्मदिन था इसलिए शाम को चारों दोस्त घर से पार्टी करने बरेली गए थे। बरेली से वे लोग पार्टी करके घर लौट रहे थे तभी सीबीगंज में हादसा हो गया।

कार विक्रेता के जरिये मिली परिजन को सूचना: जिस कार में चारों युवक सवार थे, वह पीलीभीत में परेवा वैश्य निवासी साबिर खान के नाम पर है। रजिस्ट्रेशन पर लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन किया तो पता चला कि यह करीब महीने भर पहले ताजीम के पिता सलीम को बेच दी गई थी। मगर उन्होंने रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर नहीं कराया है। वहां से पुलिस को ताजीम के चाचा हसीब का मोबाइल नंबर मिला तो उनके घर तक सूचना पहुंची।

डीसीएम में फंसी कार, काटकर निकाले जा सके शव

कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने अचानक ही उसे मोड़ दिया, जिससे डीसीएम उसमें टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि कार डीसीएम में फंस गई और उसमें सवार चारों युवक अंदर ही फंस गए। कार को काटकर चारों युवकों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को करीब आधा घंटा मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरेली की ओर से आ रही कार के चालक ने अचानक ही यू टर्न लेकर उसे मथुरापुर की ओर मोड़ दिया। उसी दौरान झुमका तिराहे की ओर से आ रही डीसीएम उसे बचाने की कोशिश के बावजूद टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह डीसीएम में फंस गई। सूचना पर सीबीगंज इंस्पेक्टर राजबली सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जेसीबी और क्रेन को मंगवाया। जेसीबी और रॉड की मदद से कार के दरवाजे तोड़कर पुलिस ने चारों को बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें