ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडीडीयू को जल्‍द मिलेंगे 117 नए शिक्षक, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया; जानें डिटेल 

डीडीयू को जल्‍द मिलेंगे 117 नए शिक्षक, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया; जानें डिटेल 

गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिक्त चल रहे प्रोफेसर के 23, एसोसिएट प्रोफेसर के 50 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 44 पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय के अभ्यर्थियों के...

डीडीयू को जल्‍द मिलेंगे 117 नए शिक्षक, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया; जानें डिटेल 
Ajay Singhवरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Mon, 14 Mar 2022 08:18 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिक्त चल रहे प्रोफेसर के 23, एसोसिएट प्रोफेसर के 50 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 44 पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय के अभ्यर्थियों के एपीआई गुणांक ddugu. ac. in पर अपलोड हैं। अभ्यर्थी एपीआई गुणांक मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से देख सकते हैं। साथ ही सात दिन के अंदर अपनी आपत्ति arrac. ddugugmail. com पर दर्ज करा सकते हैं।

डीडीयू प्रशासन ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 2021 में विज्ञापन जारी किया था। लेकिन पहले कोरोना फिर विस चुनाव की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। विवि में शिक्षकों के अलावा लाइब्रेरियन का एक, उप लाइब्रेरियन का एक और चिकित्सक के दो पद पदों के लिए भी भर्ती की जानी है।

इन विषयों का एपीआई स्कोर हुआ अपलोड

वाणिज्य संकाय के अंतर्गत वाणिज्य, अर्थशास्त्रत्त् और व्यवसाय प्रशासन, विज्ञान संकाय के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, गणित, सांख्यिकी, बॉयोटेक्नोलॉजी, प्राणि विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रक्षा एवं स्त्रत्ततजिक अध्ययन विभाग के अभ्यर्थियों का प्रोविजनल एपीआई स्कोर अपलोड किया गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े