ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशबहराइच में बहू और पोतियों ने दादी को बेरहमी से पीटा, उखाड़ लिए बाल, रोती बिलखती रही वृद्ध महिला

बहराइच में बहू और पोतियों ने दादी को बेरहमी से पीटा, उखाड़ लिए बाल, रोती बिलखती रही वृद्ध महिला

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुजुर्ग महिला को बहू के परिजनों के कहने पर उसकी पोतियों ने बाल उखाड़कर पिटाई की। महिला अपने सिर के उखड़े बालों को हाथ में लेकर जोर-जोर से बिलख रही है।

बहराइच में बहू और पोतियों ने दादी को बेरहमी से पीटा, उखाड़ लिए बाल, रोती बिलखती रही वृद्ध महिला
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,बहराइचMon, 06 Feb 2023 09:59 AM
ऐप पर पढ़ें

 बहराइच में खैरी समैसा गांव की एक बुजुर्ग महिला को बहू के परिजनों के कहने पर उसकी पोतियों ने बाल उखाड़कर पिटाई की। महिला अपने सिर के उखड़े बालों को हाथ में लेकर जोर-जोर से बिलख रही, और पोतियों पर पीटने का आरोप लगा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी समैसा गांव की वृद्ध महिला का आरोप है कि बेटे के ससुराल इमामगंज के रियाज और जब्बार शनिवार को उनके घर आए। इसके बाद दोनों ने बहू से कुछ कहा तो पुत्र की दो बेटियों ने अपनी दादी की लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दिया। जब वह बाल नोचकर पीट रही थीं। यह सब किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में पीड़िता परिवार के लोगों पर घर से भगाने का अरोप लगा रही है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजकर मामले को दिखवाया जा रहा है। वृद्ध महिला की हरसंभव मदद की जाएगी।