Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cutting trade in drugs open sale without bill voucher earning huge profits

नशीली दवाओं में कटिंग का कारोबार, बगैर बिल-बाउचर खुल्लम खुल्ला बिक्री; मोटा मुनाफा कमा रहे व्‍यापारी

नशीली दवाएं खुलेआम बाजार में बिक रही हैं। ये दवाएं बाजार में बगैर बिल-बाउचर के मौजूद हैं। थोक और फुटकर व्यापारी इन पर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इन्हें कटिंग की दवाओं के नाम पर बेचा जा रहा है।

नशीली दवाओं में कटिंग का कारोबार, बगैर बिल-बाउचर खुल्लम खुल्ला बिक्री; मोटा मुनाफा कमा रहे व्‍यापारी
Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 27 July 2024 02:45 AM
share Share

गंभीर बीमारियों के इलाज में प्रयोग की जाने वाली नशीली दवाएं खुलेआम बाजार में बिक रही हैं। यह दवाएं बाजार में बगैर बिल-बाउचर के मौजूद हैं। थोक और फुटकर व्यापारी इन पर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। खास बात यह है कि इन्हें कटिंग की दवाओं के नाम पर बेचा जा रहा है। स्टॉकिस्ट से लेकर अंतिम ग्राहक तक इन दवाओं की खरीद बिक्री में किसी भी बिल-बाउचर का प्रयोग नहीं होता है। 

गुरुवार को ड्रग विभाग की कार्रवाई में इस रैकेट की कुछ सिरे मिले हैं। दरअसल गुरुवार को विभाग की टीम ने झुंगिया बाजार में अर्चना मेडिकल स्टोर की जांच की। यहां पर नशीली दवाओं की 4200 गोलियां मिली। दवा विक्रेता ने बताया कि इसे एक एमआर ने पहुंचाया है। विभाग अब इस धंधे की तह में जाने की कोशिश कर रहा है।

पूर्वांचल की दवा मंडी में नशे का कारोबार गहरी जड़ें जमा रहा है। थोक दवा मंडी भालोटिया से नशीली दवाएं गांव की छोटी दवा की दुकानों तक पहुंच रही है। कुछ छोटी दवा निर्माता कंपनियों के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) भी इस रैकेट का हिस्सा बन गए हैं। वह बगैर बिल-बाउचर के इन दवाओं को गांव के फुटकर दवा विक्रेताओं को मुहैया करा रहे हैं।

भालोटिया के स्टॉकिस्ट हैं रडार पर बताया जा रहा है कि थोक दवा मंडी भालोटिया में नशीली दवा का रैकेट फैला हुआ है। भालोटिया मंडी के दर्जन भर से अधिक स्टॉकिस्ट इस काले धंधे से जुड़े हुए हैं। वह हर महीने लाखों का माल बाजार में खपा रहे हैं। इसका कोई लेखा जोखा नहीं होता है। इसमें नकली दवाएं भी शामिल है।

नशीली दवाओं से खोला दुबई में होटल
पूर्वांचल में नशीली दवाओं का कारोबार कर कई दवा व्यापारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। पिछले वर्ष नशीली दवाओं के कारोबार पर ड्रग विभाग ने प्रहार किया था। करीब एक करोड़ का कफ सीरप बरामद हुआ था। इस नशीली दवा के कारोबार का मास्टर माइंड भालोटिया का एक व्यापारी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि जेल से छूटने के बाद उसने दुबई में होटल खोल दिया। अब वहीं से इस रैकेट को चला रहा है।

क्‍या बोले ड्रग इंस्‍पेक्‍टर 
ड्रग इंस्‍पेक्‍टर राहुल कुमार ने कहा कि नकली और नशीली दवा को लेकर कुछ लीड मिली है। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। विभाग की टीम इस पर काम कर रही है। इसकी कई परतें हैं। उम्मीद है कि जल्द ही कुछ ठोस सफलता हाथ लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें