ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशCSJM यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को नहीं लगाने होंगे कॉलेज के चक्कर, जानें क्या होगा फायदा

CSJM यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को नहीं लगाने होंगे कॉलेज के चक्कर, जानें क्या होगा फायदा

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) अब छात्रों को डिजिटल मार्कशीट देगा। जिससे छात्र-छात्राओं को मार्कशीट के इंतजार में विवि व कॉलेज के चक्कर नहीं काटने होंगे। डिजिटल मार्कशीट देने वाला...

CSJM यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को नहीं लगाने होंगे कॉलेज के चक्कर, जानें क्या होगा फायदा
कानपुर। वरिष्ठ संवाददाताWed, 08 Dec 2021 08:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) अब छात्रों को डिजिटल मार्कशीट देगा। जिससे छात्र-छात्राओं को मार्कशीट के इंतजार में विवि व कॉलेज के चक्कर नहीं काटने होंगे। डिजिटल मार्कशीट देने वाला सीएसजेएमयू प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय होगा। विवि सत्र 2020-21 के सभी कक्षाओं की अंकतालिका को डिजिटली जारी करेगा। मार्कशीट में परीक्षा नियंत्रक के डिजिटल हस्ताक्षर हैं, जो सभी जगह मान्य होंगे। 

विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के प्रयासों की बदौलत डिग्री, मार्कशीट, माइग्रेशन समेत सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां तक कि आवेदन का शुल्क भी सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जा रहा है। अब विवि ने मार्कशीट भी डिजिटल देने का फैसला लिया है। सभी मार्कशीट डिजिटल लॉकर में रहेगी। इससे सत्यापन में छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि अब सिर्फ डिजिटल अंकतालिका ही दी जाएगी। छात्र जरूरत के अनुसार ऑनलाइन मार्कशीट को ले सकेगा। साथ ही, नौकरी लगने पर कोई भी संस्थान तुरंत सत्यापन भी कर सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें