ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशअयोध्‍या गैंगरेप केस के आरोपी की सामने आई क्राइम कुंडली, पहले भी दंगे, जमीन हथियाने के लगे थे आरोप  

अयोध्‍या गैंगरेप केस के आरोपी की सामने आई क्राइम कुंडली, पहले भी दंगे, जमीन हथियाने के लगे थे आरोप  

मोइद पर पहले भी साम्‍प्रदायिक झड़पों में शामिल रहने और गरीबों की जमीन हथियाने के आरोप लग चुके हैं। मोइद खान की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर ऐक्‍शन शुरू कर दिया है।

अयोध्‍या गैंगरेप केस के आरोपी की सामने आई क्राइम कुंडली, पहले भी दंगे, जमीन हथियाने के लगे थे आरोप  
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,अयोध्‍याMon, 05 Aug 2024 10:56 AM
ऐप पर पढ़ें

Ayodhya Gangrape Case: यूपी के अयोध्‍या में एक नाबालिग से कथित तौर पर रेप के आरोपी सपा से जुड़े मोहम्‍मद मोइद खान की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी क्राइम कुंडली सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोइद पर पहले भी साम्‍प्रदायिक झड़पों में शामिल रहने और गरीबों की जमीन हथियाने के आरोप लग चुके हैं। मोइद खान की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने उसकी अवैध गतिविधियों की पड़ताल के साथ अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर ऐक्‍शन लेना भी शुरू कर दिया है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मोइद खान के राजनैतिक प्रभाव के चलते उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मोइद खान ने दो दशकों में अपना प्रभाव स्‍थापित किया। साल-2012 में मोइद खान पर दुर्गा पूजा जुलूस निकलने के दौरान दंगा भड़काने का आरोप था। 24 अक्‍टूबर 2012 को भद्रसा में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था। इसमें हिंदू जुलूस पर हमला हुआ। एक शख्‍श की हत्‍या कर दी गई थी। तब मोइद खान और मोहम्मद अहमद पर दंगा भड़काने। युवक की हत्‍या के लिए भी वे जिम्‍मेदार ठहराए गए थे। इस मामले में मोइद को जेल भेजा गया था। 

आरोप है कि आरोपी होने बावजूद सपा नेताओं से मोइद के संबंध बने रहे। यहां त‍क कि 2012 में उसे नगर अध्‍यक्ष बना दिया गया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्‍मद अहमद के संरक्षण में, मोइद ने सरकारी और गरीबों की ज़मीनों पर कब्‍जे करने शुरू कर दिए। मोइद खान की उम्र 70 वर्ष है। उनके छह बच्‍चे हैं। 

सीडब्लूसी ने मामले में विवेचक से मांगी रिपोर्ट
बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) ने इस मामले के विवेचक से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय से रिपोर्ट मांगी जाएगी। इसके बाद बच्ची की सुरक्षा को देखते हुए सीडब्लूसी गर्भपात को लेकर आगे की कार्यवाही पर विचार करेगी। सीडब्लूसी व बाल आयोग बच्ची के स्वास्थ्य पर लगातार निगाह बनाए हुए है। जिला महिला चिकित्सालय में सीडब्लूसी ने एक सहायक की तैनाती की है। जो बालिका के स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर सीडब्लूसी के अध्यक्ष को अवगत करा रहा है। सीडब्लूसी के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने कहा कि पीड़िता की मां से मुलाकात हो चुकी है।

सोमवार को विवेचक इसमें रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 24 हफ्ते में आदेश की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यह संवेदनशील मामला है, इसके लिए अस्पताल से रिपोर्ट मांगी जाएगी। 12 हफ्ते का गर्भ होने की वजह से आदेश की आवश्यकता नहीं है लेकिन सुरक्षित तरीके से हो इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा।

ज्यादातर खामोश रहती है गैंगरेप पीड़ित बालिका
अयोध्या जिला चिकित्सालय में गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है। लोगों को अपने सामने देखकर पीड़िता खामोश ही रहती है। कोई अगर पीड़िता से मुलाकात करने के लिए आता है तो उसके साथ एक महिला सब इंस्पेक्टर भी मौके पर मौजूद रहती है। बालिका का इलाज करने पहुंचे डा नानक सरन ने बताया कि 12 साल की बालिका को देखकर आरोपियों के प्रति गुस्सा और बढ़ जाता है।

दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित हो अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। न्यायालय स्वत संज्ञान लेकर अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं।