गायत्री प्रजापति पर कसा शिकंजा, ईडी ने जब्त की 13 करोड़ की प्रॉपर्टी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर शिकंजा कस दिया है। लखनऊ के मोहनलालगंज और हरिहरपुर में उनकी करीब 13.42 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
ED Action Against Gayatri Prajapati: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की लखनऊ के मोहनलालगंज और हरिहरपुर में करीब 13.42 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति में सात कृषि योग्य भूखंड और आवासीय प्लाट शामिल हैं। कुछ दिन पहले मुंबई के मलाड में स्थित एक अपार्टमेंट में चार फ्लैट सीज किए गए थे। इस प्रकार ईडी अब तक गायत्री प्रसाद प्रजापति की 50 करोड़ 37 लाख रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।
मंत्री पद का किया दुरुपयोग
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच में पाया गया है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति ने मंत्री पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। पद का बेज़ा इस्तेमाल करते हुए उन्होंने गलत तरीके काली कमाई की और अपने रिश्तेदारों, बेटों, बहू, परिचितों के बैंक खातों का इस्तेमाल किया। इन बैंक खातों में उन्होंने कैश रकम जमा की और फिर इसे संपत्तियों में निवेश कराया। ईडी ने वर्ष 2021 में लोकायुक्त की जांच में गायत्री के दोषी पाए जाने के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।
लोकायुक्त जांच में उन्हें आय से ज्यादा संपत्ति कमाने का दोषी पाया गया था। ईडी ने अब तक गायत्री के परिवार के लोगों की करीब 60 से ज्यादा अचल संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें बिल्डिंगें, भूखंड आदि शामिल हैं। इनकी कीमत करीब 36.95 करोड़ रुपये के आसपास है। ईजी मामले में अभी आगे की विवेचना कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।