ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशCOVID-19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 248 वेंटिलेटर रिजर्व

COVID-19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 248 वेंटिलेटर रिजर्व

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने मिलकर लड़ने की ठानी है। गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त बेड आरक्षित कर दिए...

COVID-19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 248 वेंटिलेटर रिजर्व
वरिष्ठ संवाददता, लखनऊ।Fri, 27 Mar 2020 06:42 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने मिलकर लड़ने की ठानी है। गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त बेड आरक्षित कर दिए हैं।

छह सरकारी अस्पतालों में 145 वेंटिलेटर रिजर्व किए गए हैं। वहीं प्राइवेट क्षेत्र के 23 अस्पतालों में 103 वेंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं। 22 मार्च को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों से कोविड 19 से निपटने के लिए बेड व वेंटिलेटर आरक्षित करने को कहा। साथ ही आइसोलेशन बेड व वेंटिलेटर से संबंधित सूचना भी मांगी। इसके बाद सभी अस्पतालों ने बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए कदम बढ़ाया।

ये हैं अस्पताल
अवध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटल, ओपी चौधरी हॉस्पिटल, मेयो मेडिकल सेंटर, मिडवेल हॉस्पिटल, विवेकानंद पॉलीक्लीनिक, एरा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज, सेवा हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, प्रसाद, मेदांता,चंदन, निशात हॉस्पिटल, चरक, सेंट मेरी पॉलीक्लीनिक, केके हॉस्पिटल, अजंता, अपोलो, मिडलैंड हॉस्पिटल, शेखर व एसकेडी हॉस्पिटल शामिल हैं।

तीन स्तर पर इलाज की सुविधा
सरकारी अस्पताल व मेडिकल संस्थान कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तीन स्तर पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों को भर्ती के लिए बड़े अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए माल और मलिहाबाद के सीएचसी के बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। 

सरकार ने सभी जिलों में कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक माल व मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30-30 बेड के वार्ड बनाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इनमें 20-20 बेड और बढ़ाए जाएंगे। कुल अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़कर 1932 हो गई है।

अस्पताल आइसोलेशन क्वारेंटाइन वेंटिलेटर
माल 0 30 0
मलिहाबाद 0 30 0
केजीएमयू 200 440 32
पीजीआई 130 0 80
बलरामपुर 50 250 12
सिविल 45 180 6
लोकबंधु 12 100 5
टीबी हॉस्पिटल 0 15 0
लोहिया 20 300 10

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें