Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़corona third wave Yogi government issued alert to government and private hospital monitor respiratory patients

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, योगी सरकार ने जारी किया सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट

तीसरी लहर की आशंका में एक बार फिर सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है। सांस के मरीजों पर कड़ी निगाह रखने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार को बेहद सतर्कता से लेने के...

Amit Gupta वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर Tue, 10 Aug 2021 03:48 PM
share Share
Follow Us on

तीसरी लहर की आशंका में एक बार फिर सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है। सांस के मरीजों पर कड़ी निगाह रखने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार को बेहद सतर्कता से लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंडलायुक्त के निर्देश के बाद मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने सभी जिलों को अलर्ट किया है।

अस्पतालों में एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन, सांस की दूसरी बीमारियों की स्क्रीनिंग के लिए अलग से व्यवस्था करने को कहा गया है और उनके सैम्पल हरहाल में लेने की बात कही गई है। निर्देश है कि प्राइवेट अस्पताल होल्डिंग एरिया सक्रिय कर दें और संदिग्ध मरीजों की बगैर आरटीपीसीआर जांच के भर्ती करके इलाज नहीं करें। वैसे हैलट में सभी मरीजों की इमरजेंसी में एंटीजन जांच कराकर इलाज शुरू करने का नियम लागू कर दिया गया है। मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्र ने कहा है कि मंडलायुक्त ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। किसी स्तर पर लापरवाही नहीं होने पाए। दरअसल 15 अगस्त के बाद तीसरी लहर की जो आशंका व्यक्त की गई थी, उसे देखते हुए ऐसा किया जा रहा है। 

सभी जिलों में जांचें बढ़ाने के आदेश

मंडलायुक्त ने सभी बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर विशेष टीम लगाने और सैम्पल लेने के निर्देश दिए हैं। भीड़ वाले इलाकों में अधिक से अधिक सैम्पल कराए जाएं, इसके लिए सर्वे टीमों को निर्देश दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें