ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, 71 दिन बाद 2234 नए केस मिले, मरने वालों की संख्या भी घटी 

यूपी में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, 71 दिन बाद 2234 नए केस मिले, मरने वालों की संख्या भी घटी 

प्रदेश में काफी समय के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 40 हजार के नीचे आई है। बीती 2 अगस्त के बाद सोमवार 12 अक्तूबर को यानी 71 दिन बाद एक्टिव मामले 40 हजार के नीचे दर्ज किये गये हैं। यह जानकारी...

यूपी में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, 71 दिन बाद 2234 नए केस मिले, मरने वालों की संख्या भी घटी 
विशेष संवाददाता,लखनऊ Mon, 12 Oct 2020 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में काफी समय के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 40 हजार के नीचे आई है। बीती 2 अगस्त के बाद सोमवार 12 अक्तूबर को यानी 71 दिन बाद एक्टिव मामले 40 हजार के नीचे दर्ज किये गये हैं। यह जानकारी प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन जितने रोगी चिकित्सालयों में आ रहे हैं उससे ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। साथ ही मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या में गिरावट आ रही है लेकिन महामारी समाप्त नहीं हुई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के केसों में 24 दिनों से लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,42,244 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,20,41,107 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,234 नए मामले आए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3342 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 3,93,908 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए। 

प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत अब 89.7

प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 89.7 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 38,815 एक्टिव मामले दर्ज किए गए। होम आइसोलेशन में 17,741 लोग, निजी चिकित्सालय में 3,247 लोग हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के जरिये  1,37,803 क्षेत्रों में 4,14,263 टीम के माध्यम से 2,68,35,025 घरों के 13,25,24,422 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। रविवार को पांच-पांच के 3352 पूल लगाए गए, जिनमें 360 में पाजीटिविटी पाई गई, जबकि 10-10 के 491 पूल लगाये गये जिनमें 23 में पाजिटिविटी पायी गई। 

त्योहारों में प्रोटोकाल का करें पालन
उन्होंने जनता से अपील की है कि आने वाले पर्वों / त्योहारों पर कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन अवश्य करें। संक्रमण से स्वयं बचें और दूसरों को बचाने का प्रयत्न करें। संक्रमण से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें। श्री प्रसाद ने बताया कि जब तक कोविड-19 की निश्चित दवा या वैक्सीन नहीं आती तब तक संक्रमण से बचाव ही सबसे अच्छा उपचार है। सावधानी बरत कर हम खुद बच सकते हैं और दूसरों को संक्रमण से बचा भी सकते हैं। 

रोज लें स्टीम और करें प्राणायाम
उन्होंने सलाह दी कि कोरोना महामारी से बचने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग और प्राणायाम करना चाहिए और श्वसनतंत्र को ठीक रखने के लिए दिन में स्टीम (भाप) लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के अवसरों पर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जब तक जरूरी न हो तब तक घर से बाहर न निकलें। चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सकों से वीडियो काउंसलिंग से सलाह ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में श्वास सम्बंधी समस्याएं ज्यादा होती हैं इसलिए सावधानी बरतने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

राजधानी में अब तक सबसे कम 307 संक्रमित मिले, 457 को छुट्टी मिली

लखनऊ। करीब डेढ़ माह बाद सोमवार को शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम 307 रही। इससे पहले 10 अक्तूबर को 317 संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके चलते इलाके वार मरीजों की संख्या में कमी आयी है। जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 457 मरीजों के ठीक होने पर छुट्टी कर दी गई। वहीं, 24 घंटे के भीतर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान पांच मरीजों दम तोड़ दिया। सोमवार को सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6261 लोगों के कोरोना जांच हेतु नमूने लिये गये। 

यहां मिले मरीज
इंदिरानगर 27, आलमबाग 16, गोमती नगर 23, मड़ियांव 14, रायबरेली रोड 28, अलीगंज 10, चैक 19, तालकटोरा 11, विकासनगर 10, जानकीपुरम 12, कैन्ट 16, महानगर 12, हसनगंज में 15 इत्यादि स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं।

53 मरीज भर्ती हुए
87 मरीजो को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमें से 53 मरीज भर्ती हो गए। शेष 34 मरीजों ने होम आईसोलेशन में रहने की सहमति की जतायी।

  • कुल होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या -.42627
  • होम आइसोलेशन पूरा करने वाले मरीज -39467
  • सक्रिय होम आइसोलेशन मरीज -3160
  • स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने होम आइसोलेशन के 2827 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।
  • कोविड-19 कंट्रोल रूम के हेलो डॉक्टर सेवा में 168 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श ली गई।
  • हेलो डॉक्टर सेवा के इस नम्बर पर 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 
  • कोविड कमांड कंट्रोल रूम के यह नम्बर 0522-4523000,  0522-2610145 हैं


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें