ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ में कोरोना का कहर जारी, एक ही इलाके में दूसरी मौत, आंकड़ा पहुंचा 6

लखनऊ में कोरोना का कहर जारी, एक ही इलाके में दूसरी मौत, आंकड़ा पहुंचा 6

राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौत हो रही है। ऐशबाग निवासी बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक के बाद इसी इलाके के एक और बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ में अब तक...

लखनऊ में कोरोना का कहर जारी, एक ही इलाके में दूसरी मौत, आंकड़ा पहुंचा 6
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 06 Jun 2020 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौत हो रही है। ऐशबाग निवासी बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक के बाद इसी इलाके के एक और बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ में अब तक कुल 6 लोगों की कोरोना जान ले चुका है।

ऐशबाग निवासी मोहम्मद शफीक (60) की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें परिवारीजनों ने सांस लेने में तकलीफ, हल्का  बुखार होने पर गुरुवार को भर्ती कराया था। वार्ड 11 के आइसोलेशन में रखा गया था। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई थी। कोरोना की शंका में जांच कराई गई। शव को बलरामपुर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम गृह में रखवा दिया गया है।

शुक्रवार रात को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मृतक के परिवारीजनों की कोरोना जांच कराई जा रही है। संपर्क में आए लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

लखनऊ कोरोना अपडेट

कुल मामले 357
मौत   06
स्वस्थ्य 250
उपचाराधीन  102

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें