क्या महिलाओं पर ज्यादा कहर ढा रहा है कोरोना, सहारनपुर में छह दिन में 27 की मौत
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने पुरुषों से अधिक महिलाओं को शिकार बनाया हैं। बीते छह दिनों के अंदर कोरोना से सर्वाधिक 27 महिलाओं को मौत की नींद सुला चुका है। जबकि 15 पुरुषों ने भी दम तोड़ा है।...

कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने पुरुषों से अधिक महिलाओं को शिकार बनाया हैं। बीते छह दिनों के अंदर कोरोना से सर्वाधिक 27 महिलाओं को मौत की नींद सुला चुका है। जबकि 15 पुरुषों ने भी दम तोड़ा है। डॉक्टरों का कहना है कि महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता कोरोना वायरस से नहीं लड़ पा रही है। यहीं कारण है कि कोरोना महिलाओं पर ज्यादा अटैक कर रहा है।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर में मौत का सिलसिला 18 अप्रैल से शुरू हो गया था। जिसके बाद से लगातार अभी तक जारी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक दूसरी लहर में कोरोना से जितनी मौत हुई हैं उनमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या दोगुनी है। 20 अप्रैल को कोरोना से छह मौत हुई थी। जिनमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल थे। 21 अप्रैल की बात करें तो एक महिला व एक पुरुष को कोरोना ने मौत की नींद सुलाया।
लेकिन इस बाद कोरोना से महिलाओं का आंकड़ा तेजी से बढ़ा। 22 अप्रैल को कोरोना ने 13 जिंदगियों को लीला। इनमें आठ महिला और पांच पुरुष थे। इसी तरह 23 अप्रैल में पांच महिला और तीन पुरुषों की मौत हुई। 24 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, पांच महिला व तीन पुरुषों को अपना शिकार बनाया। 25 अप्रैल में यहीं आंकड़ा रहा। इस तरह देखा जाए तो ऐसा कोई दिन भी नहीं होगा, जिस दिन महिलाओं की संख्या पुरुषों से कम रही हो।
फैक्ट फाइल
तिथि महिला पुरुष
20 अप्रैल 3 3
21 अप्रैल 1 1
22 अप्रैल 8 5
23 अप्रैल 5 3
24 अप्रैल 5 3
25 अप्रैल 5 3
कोरोना की दूसरी लहर में जितनी भी मौतें हुई हैं, उनमें पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक हैं। बीते छह दिनों में 27 महिलाएं और 15 पुरुषों की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।
डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ
