ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकांग्रेस नेता अल्लू मियां गिरफ्तार, धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का आरोप

कांग्रेस नेता अल्लू मियां गिरफ्तार, धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का आरोप

लखनऊ के वजीरगंज पुलिस ने पांच महीने से धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेस नेता मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां को शनिवार देर रात फन रिपब्लिक माल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।...

कांग्रेस नेता अल्लू मियां गिरफ्तार, धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 24 Oct 2021 01:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ के वजीरगंज पुलिस ने पांच महीने से धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेस नेता मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां को शनिवार देर रात फन रिपब्लिक माल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से शुरू की गई प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने के लिए अल्लू मियां लखनऊ आए थे। उसी वक्त उन्हें गिरफ्तार किया गया। मई महीने में वजीरगंज कोतवाली में मो. रफीक, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 

जगदीशपुर निहालगढ़ निवासी मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां कांग्रेस पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ लंबे वक्त से जुड़े हैं। उनके खिलाफ आठ मई को कैसरबाग कसाईबाड़ा निवासी वैभव श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी, जाली कागज बनाने, रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। अल्लू मियां के साथ उनकी पत्नी मेहरुनिशां और बेटा मो. आदिल रसीद भी आरोपी हैं। वैभव के अनुसार 19 अगस्त 2019 को उन्होंने विशालखंड निवासी मंजू रावत से खरगापुर स्थित 472 वर्ग मीटर का एक प्लॉट लिया था। जिस पर वैभव और उनके साझेदार माजिन खान फ्लैट का निर्माण करा रहे थे।

पीड़ित के अनुसार काम शुरू कराते ही मो. रफीक का बेटा मो. आदिल आ धमका। उसने प्लॉट पर दावा ठोक दिया। साथ ही 21 मार्च 1990 को रजिस्ट्री कराने की बात कही। वैभव के अनुसार ममता सहकारी गृह निर्माण समिति से प्लॉट खरीदे जाने की बात भी आदित ने कही थी। इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। दिसंबर महीने में मो. रफीक और आदिल ने सुलह करने के लिए बुलाया था। जहां कांग्रेस नेता मो. रफीक ने वैभव से बनाए जा रहे अपार्टमेंट में दो फ्लैट उनके नाम करने के लिए कहा। वैभव इसके लिए तैयार नहीं हुए तो आरोपियों ने राजनैतिक दल से जुड़े होने की बात कहते हुए धमकी दी थी। एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां को गिरफ्तार किया गया है। उनके बेटे और पत्नी को पुलिस तलाश रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें