Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath will lead prahlaad shobhayatra and narsingh shobhayatra strict security in gorakhpur

शोभायात्रा में दिखेगा राम मंदिर का रंग, CM योगी करेंगे अगुवाई; गोरखपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सीएम योगी रविवार शाम गोरखपुर में निकलने वाली भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। इसमें राम मंदिर की झांकी खास रहेगी तो वहीं श्रद्धालुओं को बरसाना की होली का रंग भी देखने को मिलेगा।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, गोरखपुरSun, 24 March 2024 08:14 AM
हमें फॉलो करें

Holi In Gorakhpur: गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम शहर के पांडेयहाता से निकलने वाली भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। इस बार शोभायात्रा में राम मंदिर की झांकी खास रहेगी तो वहीं श्रद्धालुओं को बरसाना की होली का रंग भी देखने को मिलेगा। गोरक्षपीठ की सहभागिता होने से यह शोभायात्रा 10 वर्षों से विशिष्ट बनी हुई है। होली के दिन भगवान नृसिंह शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।

पांडेयहाता से निकलने वाली परंपरागत होलिका दहन की शोभायात्रा का हर वर्ष योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करने स्वयं पहुंचते हैं। इस वर्ष भी वह भक्त प्रह्लाद की आरती और फूलों से होली खेलने के बाद शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे। समिति के महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गोरक्षपीठाधीश्वर का मंच पर सम्मान किया जाएगा। इसके बाद वह श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे। शोभायात्रा में इस बार बनारस से कलाकार बुलाए गए हैं। बरसाना रंग उत्सव के तर्ज पर भगवान श्री कृष्ण और गोपी स्वरूप में कलाकार रासलीला में फूलों की होली खेलते हुए नजर आएंगे।

शोभायात्रा में अवध और ब्रज का संगम दिखेगा। कलाकारों की टोली द्वारा रास की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। पहली बार इस शोभायात्रा में मसान की होली भी खेली जाएगी। शोभायात्रा में कई प्रकार की झांकियां निकाली जाती हैं। इस बार श्रीश्री होलिका दहन उत्सव समिति पांडेयहाता द्वारा राममंदिर की झांकी भी निकाली जाएगी, जो सबसे आगे रहेगी। शोभायात्रा के बाद होलिका दहन होगा।

खेली जाएगी फूलों की होली
श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति पांडेयहाता के संगठन महामंत्री आशीष गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में दो कुंतल अबीर गुलाल से होली खेली जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 40 किलो गुलाब की पंखुड़ियां और 60 किलो गेंदे के फूल से फूलों की भी होली खेली जाएगी।

10 फीट चौड़ा और 25 फीट लंबा है मंच
श्रीश्री होलिका दहन उत्सव समिति के अनुसार मंच 10 फीट चौड़ा और 25 फीट लंबा बनाया गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंच को फूलों से सजा दिया गया है। सभी जरूरी सामान पहुंच गए हैं।

नृसिंह शोभायात्रा की सुरक्षा चाक-चौबंद
होली के दिन घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। एडीजी जोन डॉ. केएस प्रताप कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआइजी आनंद कुलकर्णी व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। शाम को एसपी सिटी ने शोभायात्रा मार्ग पर फोर्स के साथ पैदल गश्त किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर भगवान नृसिंह की महाआरती कर शोभायात्रा के रथ पर सवार होकर होली खेलते हैं। शोभायात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर समाप्त होती है। पूरे रास्ते में सड़क से सटे एक हजार मकान और 500 से अधिक दुकाने हैं। एलआईयू के साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस मकान में रहने वाले परिवार व किराएदारों का सत्यापन कर चुकी है। शोभायात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाली गली व लिंग मार्ग पर पुलिसकर्मी रस्सा लेकर खड़े रहेंगे ताकि भीड़ नियंत्रित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें