Hindi NewsUP Newscm yogi said suspend police station officers on excessive complaints
थानों में पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर रहेगी सरकार की सख्‍त नज़र, CM योगी ने ज्‍यादा शिकायतें आने पर थानेदार को सस्‍पेंड करने का दिया निर्देश

थानों में पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर रहेगी सरकार की सख्‍त नज़र, CM योगी ने ज्‍यादा शिकायतें आने पर थानेदार को सस्‍पेंड करने का दिया निर्देश

संक्षेप: जनता दर्शन में एक के बाद एक थानों एवं तहसील कर्मियों के खिलाफ आ रही शिकायतों को सुन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज दिखे। उन्होंने डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को निर्देश दिया कि जिन थानों के...

Thu, 18 Feb 2021 07:57 AMAjay Singh मुख्‍य संवाददाता , गोरखपुर
share Share
Follow Us on

जनता दर्शन में एक के बाद एक थानों एवं तहसील कर्मियों के खिलाफ आ रही शिकायतों को सुन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज दिखे। उन्होंने डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को निर्देश दिया कि जिन थानों के खिलाफ ज्यादा शिकायतें आ रही, उनके एचएचओ को निलंबित किया जाए। जिन तहसीलों से ज्यादा शिकायत मिल रही जिम्मेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करें।

बुधवार को हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन के दौरान सीएम काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि सभी थानों में गंभीरता के साथ लोगों की शिकायतें सुनी जाएं। उनका समाधान किया जाए, निस्तारण करते समय ध्यान रखे कि शिकायत करने वाला कार्रवाई से संतुष्ट हो। उन्होंने तहसीलों में राजस्व कर्मियों के अनुपलब्धता पर भी डीएम को निर्देश दिए। कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल लोगों की समस्याएं सुनें। पैमाइश संबंधी मामलों को तेजी से निपटाया जाए। जन सुनवाई के लिए समय निर्धारित कर लोगों की समस्याओं का निदान करें। असल में बुधवार को जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष काफी लोगों ने थानों एवं तहसीलों के खिलाफ शिकायत की। कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान शिकायत के बाद भी थाने और तहसील से नहीं हो रहा।

ग्राम सभा की जमीन पर कर रहे प्लांटिंग

जनता दरबार में पहुंचे खोराबार क्षेत्र के ग्राम सभा लालपुर टीकर के ग्राम प्रधान बृजभूषण यादव ने सीएम योगी को प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर प्लांटिंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम को बताया कि ग्राम सभा के पूरब सीवान पर स्थित गाटा संख्या 673 नाला के रूप में दर्ज है। लेकिन हक्काबाद के काश्तकार कुछ भू माफियाओं के साथ मिल कर भूमि पर प्लांटिंग कर बेच रहे हैं। इन लोगों ने ग्राम सभा के नाला की भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। मांग किया कि भूमि गाटा संख्या 673 को चिह्नित कर सीमांकन कराया जाए। ताकि पूर्व की भांति नाले की शक्ल में पुर्नजीवित कराया जाए। यह भी बताया कि दोनों ग्राम के कानूनगो अलग-अलग हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विश्वास दिलाया कि ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |