ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनोएडा अंधविश्वास पर बोले सीएम योगी-जो जन्मा है, उसे मरना है

नोएडा अंधविश्वास पर बोले सीएम योगी-जो जन्मा है, उसे मरना है

नोएडा जाने के लेकर व्याप्त अंधविश्वास पर सीएम योगी ने भी अपनी राय रखी है। सीएम योगी ने कहा कि मैं मानता हूं कि कोई भी शाश्वत नहीं है। जो यहां जन्मा है, उसे मरना है। इसी तरह कुर्सी भी स्थायी नहीं है।...

नोएडा अंधविश्वास पर बोले सीएम योगी-जो जन्मा है, उसे मरना है
लखनऊ लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Jan 2022 10:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नोएडा जाने के लेकर व्याप्त अंधविश्वास पर सीएम योगी ने भी अपनी राय रखी है। सीएम योगी ने कहा कि मैं मानता हूं कि कोई भी शाश्वत नहीं है। जो यहां जन्मा है, उसे मरना है। इसी तरह कुर्सी भी स्थायी नहीं है। हम अंधविश्वास के नाम पर शासन नहीं करना चाहते हैं बल्कि सत्य दिखाकर और काम करके रहना चाहते हैं। 

आज तक टीवी चैनक के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि लोग कहते थे कि जो नोएडा जाता है, उसका कार्यकाल पूरा नहीं हो पाता है। मेरा तो पूरा हो गया है। मैं लोगों के भ्रम दूर करने आया हूं। जातिवाद, परिवारवाद के नाम पर अपने लिए काम करने वाले लोग किसी के भी हितैषी नहीं होंगे। वे अपने हितों को साधने के लिए पेशेवर गैंग को प्रश्रय देते हैं।' सीएम योगी से पहले सपा प्रमुख यादव ने स्वीकारा कि नोएडा जाने वाला मुख्यमंत्री कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है। 

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार जब मैं बिजनौर जा रहा था तो कुछ अधिकारियों ने कहा कि जो सीएम यहां आता है, वह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। मैं वहां गया और कार्यकाल पूरा हुआ है। सांप्रदायिक मुद्दों को उठाने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस ने यदि आजादी के बाद तुष्टीकरण नहीं अपनाया होता तो कुछ भी गलत न होता। जब देश एक है तो फिर एक ही व्यवस्था से देश संचालित होना चाहिए। 

एक तरफ सोमनाथ मंदिर का विरोध करते थे तो दूसरी तरफ कश्मीर में 370 लगा दिया था।' यह चुनाव 80 बनाम तो है ही। एक तरफ भाजपा तीन चौथाई सीटों से सत्ता में आ रही होगी। दूसरी तरफ सपा, बसपा और कांग्रेस 20 फीसदी की लड़ाई कर रहे होंगे। आखिर 20 फीसदी लोग कौन हैं। इस पर योगी ने कहा कि ये लोग वो हैं, जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया। 

यूपी में भाजपा से ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर भी योगी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ब्राह्मण समाज का प्रबुद्ध वर्ग है। समाज का मार्गदर्शक है। क्या राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने, गरीब कन्याओं के विवाह से ब्राह्मण नाराज होगा?' अजय मिश्रा टेनी को ब्राह्मण होने के चलते ही न हटाने को लेकर योगी ने कहा कि हमने लखीमपुर में कार्रवाई की है। लेकिन जो व्यक्ति मौके पर मौजूद ही नहीं है, उसे कैसे अपराधी बना देंगे। इस केस की निगरानी तो माननीय उच्चतम न्यायालय देख रहा है तो फिर कैसे निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले किसी को सूली पर टांग दे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें