ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशप्रवासी सम्मेलन: सीएम को न्यूजीलैंड आने का मिला आमंत्रण

प्रवासी सम्मेलन: सीएम को न्यूजीलैंड आने का मिला आमंत्रण

बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल संकुल में सोमवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्यूजीलैंड आने का आमंत्रण...

प्रवासी सम्मेलन: सीएम को न्यूजीलैंड आने का मिला आमंत्रण
वरिष्ठ संवाददाता ,वाराणसीMon, 21 Jan 2019 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल संकुल में सोमवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्यूजीलैंड आने का आमंत्रण दिया। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री वहां खेती और बागवानी के क्षेत्र में हो रही प्रगति देंखे। न्यूजीलैंड में जिस उन्नत तकनीक प्रयोग किया जा रहा है, वह उत्तर प्रदेश सरकार को मुहैया कराई जाएगी, क्योंकि यूपी भी कृषि प्रधान प्रदेश है। 

कंवलजीत बख्शी ने कहा कि भारत में किसानों का 40 फीसदी उत्पाद खेत से मार्केट तक पहुंचने में नष्ट हो जाता है। इस नुकसान को उन्नत तकनीकी से दस फीसदी तक लाया जा सकता है। इसी प्रकार दूध उत्पादन में भी वृद्धि की जा सकती है। हमारे अनुभवों का लाभ प्रदेश सरकार उठा सकती है। इसके लिए नेटवर्किंग की जरूरत है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें