ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीएम योगी आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल हुए, कोरोना की वजह इस बार ऐसे हुआ आयोजन

सीएम योगी आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल हुए, कोरोना की वजह इस बार ऐसे हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डीडीयू के दीक्षा भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए...

सीएम योगी आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल हुए, कोरोना की वजह इस बार ऐसे हुआ आयोजन
मुख्‍य संवाददाता ,गोरखपुर Wed, 16 Sep 2020 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डीडीयू के दीक्षा भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उन्होंने बौद्धिक सत्र में उद्बोधन नहीं किया, लेकिन भारत माता और आरएसएस के संस्थापक डा. केशव बालिराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संघ के भगवा ध्वज प्रणाम कर गुरु दक्षिणा अर्पित की।

कार्यक्रम से 5:31 बजे सीएम गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए। सीएम योगी आदित्यनाथ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में बने हैलीपैड पर अपराह्न 4:53 बजे पहुंचे। उसके बाद वे दीक्षा भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे। मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ के प्रांत संघचालक डा. पृथ्वीराज सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह बैठे। सीएम ने उपस्थित संघ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का अभिभावन लिया। इसके साथ ही गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के स्वयं सेवकों ने भगवा ध्वज लगा कर किया। एक-एक कर स्वयं सेवकों ने ध्वज प्रणाम करते हुए अपना समर्पण पुष्प के साथ अर्पित किया।
 
लोगों के सर्म्पण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उठे और भारत माता और आरएसएस के संस्थापक डा. केशव बालिराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उसके साथ ही संघ के भगवा ध्वज प्रणाम कर समर्पण (गुरु दक्षिणा) अर्पित किया। उसके बाद फिर से मंच पर आकर बैठ गए। 

मंच पर संघ के प्रांत संघचालक डा. पृथ्वीराज सिंह, विभाग कार्यवाह गोरखपुर आत्मा सिंह, प्रांत सम्पर्क प्रमुख अरुण प्रकाश मल्ल, प्रांत कार्यवाह डा. संजीत, व्यवस्था प्रमुख विभाग हरेकृष्ण, मेयर सीताराम जायसवाल, विधायक डॉ राधा मोहन दास, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय शुक्ला, प्रोफेसर शरद मिश्र, डा.शैलेष चौहान, प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय, प्रोफेसर आरडी राय, प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वेदी, प्रोफेसर विनोद सिंह, प्रोफेसर सुमित्रा सिंह, भाजपा नेता अजय सिंह टप्पू, रणजीत राय बड़े, जिला अध्यक्ष युद्धिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पुष्प दंत जैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष जर्नादन तिवारी, छात्र नेता योगेश प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री और भाजपा नेता नीरज शाही, बजरंग दल के दुर्गेश त्रिपाठी, राकेश सिंह पहलवान, एवीबीपी के आनंद गौरव तकरीबन 200 से अधिक संघ स्वयं सेवक उपस्थित रहे। सभी ने ध्वज को प्रणाम कर समर्पण किया। 

कोविड-19 के कारण बदला दिखा स्वरूप
कोविड 19 के चलते गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का स्वरूप इस बार बदला दिखा। ध्वज प्रणाम के साथ ही मुख्य अतिथि बौद्धिक देते थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कोविड-19 के कारण बौद्धिक कहीं नहीं हुआ तो यहां भी नहीं होना चाहिए। उसके बाद एक-एक कर ध्वज प्रणाम के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने गुरु दक्षिणा दी। दर्शक दीर्घा में भी लोगों के बैठने का इंतजाम दो-दो कुर्सी छोड़ कर किया गया था ताकि सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे। 

    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें