ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के काम में सुस्‍ती पर CM योगी नाराज, बोले-मार्च तक काम पूरा न हो तो करें एफआईआर

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के काम में सुस्‍ती पर CM योगी नाराज, बोले-मार्च तक काम पूरा न हो तो करें एफआईआर

गोरखपुर वाराणसी फोरलेन के निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार सीएम ने नाराजगी व्यक्त की। एनएचएआई के अधिकारियों को चेताया कि मार्च 2021 तक गोरखपुर से वाराणसी तक टू लेन बनकर तैयार नहीं हुआ तो कार्यदायी...

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के काम में सुस्‍ती पर CM योगी नाराज, बोले-मार्च तक काम पूरा न हो तो करें एफआईआर
मुख्‍य संवाददाता ,गोरखपुर Tue, 22 Dec 2020 08:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर वाराणसी फोरलेन के निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार सीएम ने नाराजगी व्यक्त की। एनएचएआई के अधिकारियों को चेताया कि मार्च 2021 तक गोरखपुर से वाराणसी तक टू लेन बनकर तैयार नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था समेत दोषी अफसरों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नवंबर 2021 तक हर हाल में फोरलेन का काम पूरा हो जाना चाहिए। अब तक 35 फीसदी ही काम हो सका है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। निर्माण कार्य के लिए भी जगह-जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है जिससे आवागमन प्रभावित है। 

खिचड़ी मेले से पहले बनाए 10 नगर बोरिंग तक सड़क
एनएच के अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि खिचड़ी मेले से पहले गोरखनाथ पुल से लेकर 10 नंबर बोरिंग तक सड़क ठीक कराए। ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। एनएच के अधिकारियों ने निर्माण में बिजली पोल शिफ्टिंग को बाधा बताया। इस पर सीएम ने बिजली विभाग को पोल व ट्रांसफार्मर जल्द दूसरी जगह शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। बैठक में एनएचएआइ के मैनेजर जीके राव व नरेंद्र तथा एनएच के कार्य अधीक्षक एमके अग्रवाल एवं जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें