Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi answered the question on encounter said If don t shoot what garland will you give

गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे? एनकाउंटर पर सवाल का सीएम योगी ने ऐसे दिया जवाब

सीएम योगी ने अयोध्या और हरदोई में हुई घटनाओं को गिनाते हुए सपा को निशाने पर लिया। यहां तक कहा कि अपराध करने वाले यह लोग समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक हैं। इन्हें हटाएंगे नहीं तो स्थिति ठीक नहीं होगी।

गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे? एनकाउंटर पर सवाल का सीएम योगी ने ऐसे दिया जवाब
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 Aug 2024 12:47 PM
share Share

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे रौ में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के एक-एक आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दिया। सीएम योगी ने अयोध्या और हरदोई में हुई दो वारदातों का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी को अपराधियों की पार्टी करार दिया। अखिलेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाने का भी इसी बहाने सीएम योगी ने जवाब दे दिया। योगी ने यहां तक कहा कि ऐसे लोगों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे। सीएम योगी ने अयोध्या और हरदोई में हुई घटनाओं को गिनाते हुए सपा को निशाने पर लिया। यहां तक कहा कि यह लोग समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक हैं। ऐसे लोगों को जब तक हटाएंगे नहीं तो यूपी की स्थिति ठीक करने में कठिनाई होगी। 

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी का सदस्य मोइन खान 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में पकड़ा गया है। यह अयोध्या के सांसद (अवधेश प्रसाद) की टीम का सदस्य भी है। अभी तक समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। अब यह सब क्या है। क्या कोई समाजवादी पार्टी भी न बोले। यह समाजवादी पार्टी का एक्टिव सदस्य है। आपके सांसद के साथ बैठ रहा है, खा रहा है। उनके साथ चल रहा है। अति पिछड़ी जाति से जुड़ी बच्ची के साथ घटिया हरकत में वह लिप्त है फिर भी उसे हल्केपन से लेने का काम होता है। 

हरदोई में बुधवार को वकील की हत्या को भी सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी से जोड़ते हुए निशाना साधा। कहा कि कहा कि कल ही हरदोई में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। इसका आरोपी वीरेंद्र यादव समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष है। इस आदमी पर सीआरपीसी और आईपीसी की कोई ऐसी धारा नहीं है जो इस पर नहीं लगी हो। इसके बाद भी आप इसे अपना जिलाध्यक्ष बनाते हो। वीरेंद्र यादव पर पिछले बीस साल में दर्ज हुए केस का ब्योरा भी सीएम योगी ने सदन में पेश किया।

कहा कि हत्या, गुंडा एक्ट समेत 28 अपराधों में इसके खिलाफ केस दर्ज हैं। इनमें कई केस समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार के अपराधियों को आप कहते हैं कि गोली मार रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को माला पहनाएंगे। यह लोग समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक हैं। इन लोगों को जब तक हटाएंगे नहीं यूपी की स्थिति ठीक करने में कठिनाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें