ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआज कान्हा की नगरी मथुरा आएंगे सीएम योगी, 201 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, मुख्यमंत्री बनने के बाद मांट में करेंगे पहली जनसभा

आज कान्हा की नगरी मथुरा आएंगे सीएम योगी, 201 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, मुख्यमंत्री बनने के बाद मांट में करेंगे पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के मांट में आयोजित होने वाली जनसभा के दौरान 201 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 59.5 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण...

आज कान्हा की नगरी मथुरा आएंगे सीएम योगी, 201 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, मुख्यमंत्री बनने के बाद मांट में करेंगे पहली जनसभा
हिन्दुस्तान ब्यूरो,मथुराWed, 08 Dec 2021 05:59 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के मांट में आयोजित होने वाली जनसभा के दौरान 201 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 59.5 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 141.5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होगा। उक्त योजनाएं विभिन्न विभागों की हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। इस दौरान जिन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें सीएंडडीएस जलनिगम की 8.7 करोड़ की, आवास विकास परिषद आगरा की 1.8 करोड़ की, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 28 करोड़ की, उप्र राजकीय निर्माण निगम की 8.4 करोड़ की और पंचायतीराज विभाग की 12 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 59.5 करोड़ रुपये की होंगी। 

इसके अलावा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें सीएंडडीएस जलनिगम की 47 करोड़ की, आवास विकास परिषद की 49 लाख की, उप्र राजकीय निर्माण निगम की 43 लाख की, यूपी सिडको की 18 करोड़ की, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 57 करोड़ की और पंचायती राज विभाग की 18 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 141.5 करोड़ रुपये की होंगी। मुख्यमंत्री विभिन्न लाभार्थियों को परक योजनाओं के प्रमाण पत्रों वितरण एवं जनसभा करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन के चलते अधिकारी किए तैनात

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दृष्टिगतगत भारी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तैनात किये। करीब 50 से अधिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सीएम के आगमन के चलते अधिकारियों ने ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज मैदान पर बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने आवंटित कार्य को समय से पूरा कर लें। 

क्रॉसर

- विभिन्न विभागों की 196 परियोजनाएं हैं शामिल
- विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें