Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Adityanath s father in critical condition admitted in Delhi AIIMS

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर, दिल्ली एम्स में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 अप्रैल को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली। Mon, 20 April 2020 12:19 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 अप्रैल को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को लिवर और किडनी की समस्या है। उन्हें गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक वह एम्स के एबी 8 वार्ड में भर्ती हैं। गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रख गया है।

रविवार को उनकी डायलिसिस भी कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक शरीर के कई अंगों ने काम करना कम कर दिया है। वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। एम्स सूत्रों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। डॉक्टर उनके उपचार में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें