Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath painted lotus flower on the wall bjp wall painting campaign in gorakhpur

सीएम योगी ने दीवार पर उकेरा कमल का फूल, BJP कार्यकर्ताओं से किया ये आह्रवान

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को बीजेपी के वॉल पेंटिंग अभियान में हिस्सा लिया। गोरखपुर में धर्मशाला रोड स्थित विश्‍वकर्मा पंचायत की दीवार पर उन्‍होंने कुछ ही देर में कमल का फूल उकेर दिया।

सीएम योगी ने दीवार पर उकेरा कमल का फूल, BJP कार्यकर्ताओं से किया ये आह्रवान
Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , गोरखपुरTue, 16 Jan 2024 06:01 AM
हमें फॉलो करें

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को बीजेपी के वॉल पेंटिंग अभियान में हिस्सा लिया। गोरखपुर में धर्मशाला रोड स्थित विश्‍वकर्मा पंचायत की दीवार पर उन्‍होंने कमल का फूल उकेर दिया। फूल के नीचे लिखा है 'एक बार फिर मोदी सरकार।' इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्‍बोधित करते हुए सीएम योगी ने उनसे बढ़चढकर वॉल पेंटिंग अभियान में हिस्‍सा लेने का आह्रवान किया। सीएम ने कहा कि इस शीतलहरी में भी कार्यकर्ताओं का जबरदस्‍त जोश देखने को मिल रहा है। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से 'एक बार फिर मोदी सरकार' और 'अबकी बार चार सौ पार' के लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया। 

गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने इसके पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों की समस्‍याएं सुनीं और वहां मौजूद अधिकारियों को समाधन के लिए निर्देशित किया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि फरियादियों को हर वह सुविधाएं दिलाएं जिसके वे हकदार हैं। कहा कि इलाज के लिए आने वाले आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभाग को कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि जो भी शिकायतें आती हैं उनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर करा दें और फोन कर फरियादी को कार्य की प्रगति भी बताएं। 

सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 250 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के हॉल में कुर्सियों पर बैठाए गए आमजन तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके समस्याओं का निस्तारण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें