ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशक्रांतिधरा मेरठ को सौगात दे 1857 के क्रांतिवीरों को नमन करेंगे CM योगी, रचेंगे एक इतिहास

क्रांतिधरा मेरठ को सौगात दे 1857 के क्रांतिवीरों को नमन करेंगे CM योगी, रचेंगे एक इतिहास

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज मेरठ दौरे पर जा रहे हैं। देश की आजादी के बाद यह पहला मौका है जब कोई मुख्‍यमंंत्री क्रांति दिवस पर वीरों की धरती को नमन करेगा। 2017 में सीएम 9 मई को मेरठ पहुंचे थे।

क्रांतिधरा मेरठ को सौगात दे 1857 के क्रांतिवीरों को नमन करेंगे CM योगी, रचेंगे एक इतिहास
हिन्‍दुस्‍तान,मेरठTue, 10 May 2022 10:23 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ की धरा पर इतिहास रचेंगे। आजादी के बाद पहली बार क्रांतिधरा पर दस मई को क्रांतिकारियों को पहली बार प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री नमन करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर 2017 में नौ मई को मेरठ आए थे। अब वह 10 मई को मेरठ आ रहे हैं।

देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है। इस अवसर पर 75 साल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1857 के क्रांतिकारियों को नमन करने मेरठ आ रहे हैं। जानकारों के अनुसार आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री क्रांति दिवस पर मेरठ आ रहा है। विधायक अमित अग्रवाल बताते हैं कि 2001 में उनके विधायक काल में तत्कालीन राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री 10 मई को मेरठ आए थे। वहीं शासन-प्रशासन की ओर से इस दिन विक्टोरिया पार्क में पहली बार भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

सीएम के कार्यक्रम से पूर्व जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण : मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को क्रांति दिवस पर मेरठ आएंगे। वह साकेत चौराहा स्थित कोतवाल धन सिंह गुर्जर चौक पर माल्यार्पण, शहीद स्मारक, विक्टोरिया पार्क पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग व जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

सीएम का कार्यक्रम
-दोपहर 2.55 बजे- प्रस्थान, लखनऊ एयरपोर्ट, 3.50 बजे- आगमन, हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद, 4.25 बजे- हेलीपैड पुलिस लाइन, मेरठ

-4.35 से 4.45 तक - निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण पुलिस लाइन

-4.50 बजे -क्रांतिकारी शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर प्रतिमा पर माल्यार्पण

-शाम 5 बजे- नगर निगम द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण कमिश्नर आवास चौराहा

-5.15 से 6.15 बजे तक- मेरठ मंडल के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

(बुलंदशहर, गाज़ियाबाद, हापुड़,गौतमबुद्ध नगर,बागपत के अधिकारियों की वर्चुअल उपस्थिति)-आयुक्त सभागार,मेरठ

-6.25 से 6.35 तक- रैपिड रेल के कार्यों का निरीक्षण, भैंसाली स्टेशन

-6.40 से 7 बजे तक- शहीद स्मारक पर कार्यक्रम

-अमर जवान ज्योति, शहीद स्मारक स्तंभ व शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय , हॉल का लोकार्पण, लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण व प्रस्तुति

-शाम 7.20 से 8.40 तक- विक्टोरिया पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता

-रात्रि 8.40 बजे- प्रस्थान, विक्टोरिया पार्क से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें