ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath Birthday: 51 के हुए सीएम योगी, ऐसे की दिन की शुरुआत; 20 जिलों में दिखाई जाएगी ग्राफिक नावेल

CM Yogi Adityanath Birthday: 51 के हुए सीएम योगी, ऐसे की दिन की शुरुआत; 20 जिलों में दिखाई जाएगी ग्राफिक नावेल

सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज यानी 5 जून 2023 को 51 साल के हो गए हैं। इस मौके पर देश भर से उन्‍हें बधाइयों और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। उन्‍होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक से अपने दिन की शुरुआत की।

CM Yogi Adityanath Birthday: 51 के हुए सीएम योगी, ऐसे की दिन की शुरुआत; 20 जिलों में दिखाई जाएगी ग्राफिक नावेल
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,लखनऊ गोरखपुरMon, 05 Jun 2023 09:38 AM
ऐप पर पढ़ें

CM Yogi Adityanath Birthday: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज यानी 5 जून 2023 को 51 साल के हो गए हैं। इस मौके पर देश भर से उन्‍हें बधाइयों और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। इस बीच सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक से अपने दिन की शुरुआत की। इसके बाद जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में जुटे फरियादियों की समस्‍याएं सुन वहां मौजूद अधिकारियों को समाधान का आदेश दिया। विश्‍व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण कर सीएम ने देशवासियों को इसकी बधाई दी। सीएम योगी के जन्‍मदिन पर प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस उपलक्ष्‍य में काशी में विशेष गंगा आरती की गई।

लखनऊ सहित कई शहरों में शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित ग्राफिक नावल को सोमवार को जारी किया जाएगा। 

'अजय टू योगी आदित्यनाथ' नामक इस ग्राफिक नावल को 20 जिलों के 51 स्कूलों में 5000 बच्चों की उपस्थिति के साथ जारी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विधायक सांसद मंत्री और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस पुस्तक में सीएम योगी के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा की दर्शाया गया है। पहली बार इतने लोग एक किताब को एक साथ लॉंच करेंगे। यह एक रिकॉर्ड होगा ।

इन्‍होंने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्‍मृति ईरानी सहित कई वरिष्‍इ नेताओं ने सीएम योगी को 51 वें जन्‍मदिन की बधाई दी है। नितिन गडकरी ने एक ट्वीट के जरिए अपने शुभकामना संदेश में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।' 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ, उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में इसका धरातल तैयार कर दिया है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु करें।' 

वहीं केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी योगी आदित्‍यनाथ को जन्‍मदिन की बधाई दी। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश को 'नए भारत' के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध, प्रदेश के लोकप्रिय CM @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में प्रदेश के निरंतर विकास एवं लोककल्याण और आपकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन हेतु मंगलकामना करती हूँ।'