ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशकोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो पालियों में होगी मदरसों में पढ़ाई

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो पालियों में होगी मदरसों में पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसों में दो पालियों में कक्षाएं लगेंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पढ़ाई होगी। कक्षा...

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो पालियों में होगी मदरसों में पढ़ाई
विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 31 Aug 2021 09:59 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसों में दो पालियों में कक्षाएं लगेंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पढ़ाई होगी। कक्षा 9, 10, 11 और 12 के 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को पहली और बाकी पचास प्रतिशत को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा।

यह निर्देश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के.रवीन्द्र नायक की ओर से मंगलवार को जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि हर दिन मदरसा खोले जाने से पहले हर पाली के बाद और सप्ताह के हर शनिवार को सभी मदरसा परिसर में सेनिटाइजेशन अनिवार्य रूप से करवाया जाए। इसके साथ ही मदरसों में सेनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग, पल्स आक्सीमीटर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चत की जाए।

अगर किसी छात्र-छात्रा, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण हों तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाए। सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व मदरसों के अन्य कार्मिकों को हैण्डवाश, सेनेटाइजेशन करवाने के बाद ही मदरसे में प्रवेश दिया जाए। मदरसों में प्रवेश और छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाए।