ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशहर के अंत्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण, 830.72 लाख रुपए मिले

शहर के अंत्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण, 830.72 लाख रुपए मिले

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि शहर के अंत्येष्टि स्थलों का सौंदर्यीकरण और विकास कराया जा रहा है। इसके लिए 830.72 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे बैकुंठ धाम (भैसाकुंड), बैकुंठ धाम...

शहर के अंत्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण, 830.72 लाख रुपए मिले
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 02 Apr 2021 08:56 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि शहर के अंत्येष्टि स्थलों का सौंदर्यीकरण और विकास कराया जा रहा है। इसके लिए 830.72 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे बैकुंठ धाम (भैसाकुंड), बैकुंठ धाम (वीआईपी रोड आलमबाग) व नगर निगम गुलालाघाट के शवदाह गृह में काम कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसे कराया जा रहा है। बैकुंठ धाम भैसाकुंड पर विद्युत शवदाह बनाया जाएगा। इसके अलावा एक और अतिरिक्त रोड पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं अन्य जनसुविधा विकास कार्य भी कराया जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए 445.81 लाख रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त 222.905 लाख रुपये दिए गए हैं।

वीआईपी रोड आलमबाग स्थित बैकुंठ धाम में अन्त्योष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए 189.21 लाख की धनराशि स्वीकृत करते हुए 94.605 लाख रुपये दिए हैं।  

नगर निगम गुलालाघाट के श्यमशान घाट में भी विकास कार्य किया जाएगा। इसके लिए 195.70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें अन्त्योष्टि स्थल में निर्माण व विकास कार्य किया जाएगा। जिसमें से पहली किस्त 97.85 लाख रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें