यूपी में बेसिक स्कूलों के बच्चे बनेंगे डिजिटल थिंकिंग में एक्सपर्ट, सीखेंगे ये बारीकियां
यूपी में बेसिक स्कूलों के बच्चे डिजिटल थिंकिंग में एक्सपर्ट बनेंगे। इसमें बच्चों को नवाचार, तकनीकी कौशल और समस्या समाधान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बेसिक स्कूलों में शिक्षण के साथ ही बच्चों को प्रतिस्पर्धी युग के हिसाब से भी तैयार किया जा रहा है। डिजिटल इनीशिएटिव के अंतर्गत बच्चों को अब कंप्यूटर भाषा और डिजिटल थिंकिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसमें बच्चों को नवाचार, तकनीकी कौशल और समस्या समाधान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा सप्ताह के तहत कौशल दिवस में इसकी शुरुआत की गई। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जिले के बेसिक स्कूलों में शिक्षण और प्रशिक्षण का काम शुरू हो रहा है। सभी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के जरिए बच्चों को इंटरनेट की दुनिया से रूबरू कराया जा रहा है। इसके साथ ही कंप्यूटर को भी विषयों में शामिल किया गया है।
बच्चों को अब कंप्यूटर भाषा की बारीकियां और इस दिशा में सोचने के तरीकों में पारंगत किया जाएगा। शिक्षकों के साथ ही इसमें संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में पहले भी शिक्षण के लिए आईआईटी चेन्नई जैसी संस्था का सहयोग लिया जा चुका है।
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि बेसिक स्कूलों की छवि बदलने की दिशा में ये काम किए जा रहे हैं। बच्चे अब खेलकूद ही नहीं बल्कि हर विधा में प्रशिक्षित हो रहे हैं। कौशल विकास के अंतर्गत शुरुआती स्तर से ही बच्चों को कंप्यूटर की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षण में हैकथॉन एनिमेशन, डिजाइन थिंकिंग आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।