ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और बेटे पर पाक्सो एक्ट की धाराओं में भी केस, मंत्री उपेंद्र तिवारी के परिवार को गाली देने का आरोप

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और बेटे पर पाक्सो एक्ट की धाराओं में भी केस, मंत्री उपेंद्र तिवारी के परिवार को गाली देने का आरोप

प्रदेश के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी व उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा व गाली-गलौज में आरोपित पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, उनके बेटे व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी समेत सभी...

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और बेटे पर पाक्सो एक्ट की धाराओं में भी केस, मंत्री उपेंद्र तिवारी के परिवार को गाली देने का आरोप
बलिया। संवाददाताTue, 06 Jul 2021 08:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी व उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा व गाली-गलौज में आरोपित पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, उनके बेटे व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी समेत सभी आरोपितों पर पुलि पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर विवेचना में पाक्सो एक्ट बढ़ाया गया। 

राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी के भतीजे व टैगोर नगर निवासी अश्विनी तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर जिपं अध्यक्ष चुनाव में सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी की जीत के बाद उनके विजय जुलूस के दौरान परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, उनके बेटे नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष आनंद चौधरी, बांसडीहरोड क्षेत्र में टकरसन गांव निवासी राजेंद्र यादव, शिवपाल यादव व रमेश यादव उर्फ शराबी, टघरौली गांव निवासी प्रेमप्रकाश यादव, गड़वार क्षेत्र में रतसर कस्बा निवासी पूर्व जिपं सदस्य अमित यादव, फेफना क्षेत्र में कपूरी गांव निवासी विकास ओझा, राजमंगल यादव व एकवारी गांव निवासी दिनेश यादव के खिलाफ नामजद समेत सैकड़ों अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपितों पर धारा 147, 148, 149, 342, 500, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पाक्सो एक्ट भी बढ़ा दिया गया। कोतवाल बालमुकुंद मिश्र का कहना है कि विवेचना में उक्त धारा की बढ़ोतरी कर छानबीन की जा रही है।

गाली कांड में तीन आरोपितों ने किया सरेंडर
प्रदेश के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी व उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग व गाली गलौज करने के मामले में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। सोमवार रात कई जगहों पर दबिश देकर हिरासत में लिये कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को तीन आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहां से उन्हें जमानत भी मिल गयी। हालांकि पाक्सो एक्ट जुड़ने के बाद उनपर फिर से गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है। पुलिस ने सोमवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टघरौली निवासी शैलेंद्र यादव, टकरसन निवासी मनीष यादव व शिवपाल सिंह यादव, शहर के विजयीपुर निवासी ट्विंकल सिंह व कपूरी निवासी विकास ओझा को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से सिर्फ विकास ही नामजद आरोपित था, जबकि अन्य का नाम जांच में सामने आया था। मंगलवार को तीन नामजद आरोपितों गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर निवासी पूर्व जिपं सदस्य अमित यादव, फेफना थाना क्षेत्र के कपुरी निवासी राजमंगल यादव व एकवारी निवासी दिनेश यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें