Hindi NewsUP Newscareful Photo will be public with fine on those who do not apply masks CM Yogi ordered
सावधान! मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने के साथ फोटो भी होगी सार्वजनिक, सीएम योगी ने दिया आदेश

सावधान! मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने के साथ फोटो भी होगी सार्वजनिक, सीएम योगी ने दिया आदेश

संक्षेप: यूपी में मास्क नहीं लगाना बहुत ही भारी पड़ने वाला है। अगर कोई बिना मास्क दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसकी फोटो सार्वजनिक की जाएगी। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस बाबत अधिकारियों को...

Mon, 19 April 2021 11:20 PMYogesh Yadav लखनऊ विशेष संवाददाता,
share Share
Follow Us on

यूपी में मास्क नहीं लगाना बहुत ही भारी पड़ने वाला है। अगर कोई बिना मास्क दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसकी फोटो सार्वजनिक की जाएगी। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस बाबत अधिकारियों को निर्देश जारी किया। यूपी में अभी तक बिना मास्क पहली बार पकड़े जाने पर एक हजार और दूसरी बार पकड़े जाने पर दस हजार रुपये का जुर्मान लगाया जा रहा है। सोमवार को ही देवरिया में एक युवक पर दस हजार रुपये जुर्माना वसूलने का पहला मामला यूपी में आया है। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देशित किया है कि पूरे प्रदेश में मास्क के अनिवार्य उपयोग को सख्ती से लागू कराया जाए। पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार बगैर मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए। दूसरी बार 10,000 रुपये जुर्माना देने वालों की फोटो को भी सार्वजनिक किया जाए। इससे लोगों में मास्क पहनने के प्रति जागरूकता बढ़े। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन के प्रावधानों को भी सख्ती से लागू किया जाए।

देवरिया में युवक से लिया दस हजार जुर्माना
सोमवार को देवरिया के लार थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को बिना मास्क पकड़ा। बरियारपुर का अमरजीत यादव बिना मास्क लगाए ही अपने चार पहिया वाहन से कहीं जा रहा था। पुलिस ने उसका चालान काटने की कार्रवाई शुरू हुई तो खुद ही बताया कि एक दिन पहले रविवार को ही उसका मास्क नहीं लगाने पर एक हजार रुपये का चालान हुआ था। यह सुनकर पुलिस चौंक गई। एक दिन पहले ही चालान के बाद भी मास्क नहीं लगाने पर उसका दस हजार रुपये का चालान काटा गया। 

Yogesh Yadav

लेखक के बारे में

Yogesh Yadav
योगेश यादव देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी के रहने वाले हैं। यहीं के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से कामर्स में ग्रेजुएशन किया। काशी विद्यापीठ से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री (MJMC) ली है। 2001 में अमर उजाला से करियर की शुरुआत की। 2008 में हिन्दुस्तान ज्वाइन किया और चंडीगढ़ के साथ प्रयागराज एडिशन को लांच कराने में भूमिका निभाई। हिन्दुस्तान वाराणसी में लंबे समय तक सिटी और अपकंट्री इंचार्ज की जिम्मेदारी निभाने के बाद 2020 में डिजिटल टीम का हिस्सा बने। राजनीतिक और क्राइम की खबरों पर मजबूत पकड़ रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |