अयोध्या रेप पीड़िता से मिलने के बाद रो पड़े संजय निषाद, बोले-आरोपी को फांसी मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई
अयोध्या में गैंगरेप पीड़िता से शनिवार सुबह मिलने पहुंचे मंत्री डॉ. संजय निषाद मीडिया से बातचीत के दौरान फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि अत्याचारी की कोई जाति नहीं होती है।
अयोध्या गैंगरेप पीड़िता से शनिवार सुबह मिलने पहुंचे यूपी के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद मीडिया से बातचीत के दौरान फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि अत्याचारी की कोई जाति नहीं होती है। सभी दल अत्याचारियों की मदद न करें। सुबह 11 बजे अयोध्या जिला महिला अस्पताल पहुंचे संजय ने नाबालिग से मुलाकात कर हर प्रकार से सुरक्षा और सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर निषाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश का पीडीए प्रेम झूठा साबित हो रहा है। अयोध्या जीत पर सपा जिस तरह अपनी पीठ थपथपाई है, इस घटना के बाद अभियुक्तों को संरक्षण देने से लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई है, इसी कारण ये अपराधी को बचा रहे हैं। कांग्रेस-सपा का अब तक मुंह नहीं खुल रहा है। मैंने पीड़िता के लिए सदन में आवाज उठाई। जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटकवा देते, लड़ाई लड़ेंगे। हम सपा कार्यालय के सामने धरना करेंगे। मोईद भदरसा से सपा का नगर अध्यक्ष है। वह सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है। मोईद की भदरसा में कई प्रॉपर्टी हैं। मेन रोड पर बेकरी है। उसके एक मकान में बैंक भी चल रहा है। कई दुकानें भी किराए पर चला रहा है। जिस चौकी पर पीड़िता की मां शिकायत करने गई, वह भी मोईद के भवन में ही थी। संजय निषाद ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।
भाकियू ने पीड़िता के घर जाकर जाना हाल
अयोध्या के गैंगरेप की पीड़िता के घर भारतीय किसान यूनियन की महिला विंग जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय, प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा और संगठन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम जनम यादव ने जाकर हाल जाना। परिवार का भरण पोषण मजदूरी ही सहारा है। परिवार के पास पात्र गृहस्थी कार्ड है, जबकि परिवार को अंत्योदय कार्ड बनवाकर देना चाहिए। नेताओं ने कहा कि मामले के दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो। निर्दोष का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में लल्लू उपाध्याय, राजमणि दुबे,गंगाजंली, जनकलली, शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।