Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CAA Protest: One person arrested for procession in Lucknow

CAA Protest : लखनऊ में जुलूस निकालने के मामले में एक गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में ठाकुरगंज के घंटाघर पर चल रहे प्रदर्शन के मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की। ठाकुरगंज पुलिस ने बाजारखाला के भदेवा निवासी डॉ. लईक हसन को...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता , लखनऊ।Wed, 29 Jan 2020 01:51 AM
share Share

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में ठाकुरगंज के घंटाघर पर चल रहे प्रदर्शन के मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की। ठाकुरगंज पुलिस ने बाजारखाला के भदेवा निवासी डॉ. लईक हसन को गिरफ्तार किया। एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि लईक हसन प्रदर्शन के मामले में दर्ज दो मुकदमों में नामजद अभियुक्त है। देर शाम लईक को कमिश्नर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व रविवार को ठाकुरगंज पुलिस ने सपा नेत्री पूजा शुक्ला समेत आठ लोगों को  गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि ठाकुरगंज थाने में तैनात दरोगा कैलाश नारायण त्रिवेदी ने 18 जनवरी को ठाकुरगंज थाने में बाजारखाला निवासी लईक हसन और नसरीन जावेद के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 505-1 बी के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लईक पर आरोप था कि वह प्रदर्शन कर रही महिलाओं को सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी के लिए उकसा रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि उक्त मुकदमे में लईक हसन ने कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया था।

जुलूस निकालने पर दर्ज हुआ था मुकदमा
24 जनवरी को मौलाना कल्बे सादिक ने घंटाघर पहुंच कर प्रदर्शनकारी महिलाओं का समर्थन किया था। इस दौरान पुरुषों का एक झुंड अचानक घंटाघर पहुंच गया था। उन लोगों ने जानबूझ कर अपने वाहन सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े कर दिए थे, जिससे यातायात बाधित हो गया था। पुलिस कर्मियों ने उनसे वाहन हटाने का अनुरोध किया तो प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझ गए थे। वह लोग हाथों में झंडा लेकर घंटाघर के चारों तरफ घूमकर जुलूस निकालने लगे। इससे अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया था।

पूर्व राज्यमंत्री समेत 10 लोग हैं नामजद
उक्त प्रकरण में ठाकुरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने मौलाना कल्बे सादिक के बेटे कल्बे सिब्तेन, शेख ताहिर, आदिल नसीम सिद्दीकी, मोहम्मद अनस, लईक हसन, अरशद आलम खान, पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद यामीन, मोहम्मद अकरम, कय्यूम व नेता सफात समेत 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, शांति भंग, यातायात बाधित करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त मुकदमे में नामजद आरोपी लईक हसन को जेल भेज दिया गया है।

फोटो-वीडियो के आधार पर कार्रवाई
अधिकारियों के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी कराने के साथ ही तस्वीरें भी ली गई थीं। सभी नामजद आरोपी इसमें साफ दिख रहे हैं। इसी के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि घंटाघर पर हो रहे प्रदर्शन के मामले में ठाकुरगंज पुलिस की तरफ से अब तक चार मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पहला मुकदमा दारोगा सेठ पाल सिंह ने मोईनउद्दीन, रसूक अहमद, शबी फातिमा, साफिया, हफीजा, राफिया, नाजनीन, इरफाना, रजिया, रेहाना, नरूबानो, कौसर, फिरदौस, अफरोज, पूजा, फरीन बानो, सुमय्या राना, कहकशा और 125 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ दर्ज कराया था। इसके बाद से तीन और मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें