Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CAA Protest : Internet services to remain suspended till 25th December in Lucknow

CAA Protest : लखनऊ में 25 की शाम 8 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट

23 दिसंबर की रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा खुलने की उम्मीद धूमिल हो गई। नेट को फिलहाल 25 दिसंबर की शाम आठ बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह फैसला कानून व्यवस्था...

Shivendra Singh निज संवाददाता, लखनऊ।Tue, 24 Dec 2019 12:56 AM
share Share

23 दिसंबर की रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा खुलने की उम्मीद धूमिल हो गई। नेट को फिलहाल 25 दिसंबर की शाम आठ बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह फैसला कानून व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है। निजी दूरसंचार एजेंसियों की ओर से भी रात 11 बजे फोन पर एसएमएस जारी कर दिए गए कि सरकार के निर्देशानुसार अगली सूचना तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि लखनऊ में नेट की सेवाएं 19 दिसंबर को शहर में कई क्षेत्रों में बवाल व आगजनी के बाद शाम आठ बजे से बंद चल रही हैं।

मऊ, आजमगढ़ में इंटरनेट सेवा बहाल, पूर्वांचल में शांति
सीएए को लेकर फैले तनाव के लगभग सप्ताह भर बाद सोमवार को मऊ और आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। पूर्वांचल के सभी जिलों में हालात सामान्य रहे। मऊ में पिछले सात दिन तो आजमगढ़ में पांच दिन से इंटरनेट बंद था। वहीं भदोही में माहौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार 39 आरोपितों की जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। इधर, वाराणसी के बजरडीहा में प्रदर्शन को भड़काने में शामिल आरोपितों की तलाश में कई जगह छापे मारे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें