ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशहाईवे पर दौड़ रही थी बस तभी ड्राइवर को पड़ गया हार्ट अटैक, मरने से पहले ऐसे बचाई यात्रियों की जान

हाईवे पर दौड़ रही थी बस तभी ड्राइवर को पड़ गया हार्ट अटैक, मरने से पहले ऐसे बचाई यात्रियों की जान

आगरा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर गुरुवार की रात दौड़ती टूरिस्ट बस के चालक को हार्ट अटैक आ गया। मरने से पहले ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाई और बस यात्रियों को जान बचा ली।

हाईवे पर दौड़ रही थी बस तभी ड्राइवर को पड़ गया हार्ट अटैक, मरने से पहले ऐसे बचाई यात्रियों की जान
Dinesh Rathourहिन्दुस्तान,सैंया (आगरा)Fri, 02 Aug 2024 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर गुरुवार की रात दौड़ती टूरिस्ट बस के चालक को हार्ट अटैक आ गया। मरने से पहले ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाई और बस यात्रियों को जान बचा ली। सीन में दर्द महसूस होते ही ड्राइवर ने बस को साइड में लगाया और फिर वह स्टीयरिंग पर झूल गया। यात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चालक को दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि हुई है। गुरुवार-शुक्रवार रात टूरिस्ट स्लीपर बस यात्रियों को लेकर मथुरा से इंदौर जा रही थी। उस समय बस में नौ यात्री सवार थे। आगरा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर रात दो बजे करीब ग्राम तेहरा के पास बस चालक डबरा (ग्वालियर) निवासी बलवीर जाट (42) पुत्र वीरेंद्र को बेचैनी महसूस हुई।

तबीयत खराब होते देख उसने बस को किनारे ले जाकर रोक दिया। ब्रेक लगाते-लगाते ड्राइवर स्टीयरिंग पर ही झूल गया। ड्राइवर की हालत देख यात्रियों ने पुलिस को सूचना दे दी। एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी अमर राणा तुरंत मौके पर पहुंचे। ड्राइवर बलवीर को लेकर पुलिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां चिकित्सक ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर के परिजनों को सूचना दी। वहीं दूसरे चालक को बुलाकर यात्रियों को उसी बस से रवाना किया गया। एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि देर शाम चालक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है। उसमें बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आना बताया गया है।

सैंया सीएचसी प्रभारी डॉ. ऋषि गोपाल ने बताया, रात करीब दो बजे का वाकया है। बस ड्राइवर को जब सीएचसी लाया गया था तब उसके हृदय में कोई धड़कन नहीं थी। उसकी मौत हो चुकी थी। आगरा एसीपी देवेश सिंह ने बताया, स्लीपर बस में ड्राइवर के बेहोश होने की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां यात्रियों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस पहुंची तो ड्राइवर अचेत अवस्था में था। उसे सीएचसी सैंया पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चालक की मौत हार्ट अटैक से होना आई है।