ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, एक यात्री की मौत, 50 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, एक यात्री की मौत, 50 घायल

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पगुरुवार की सुबह एक बस पुलिया से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, एक यात्री की मौत, 50 घायल
एजेंसी, उन्नावThu, 17 Sep 2020 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पगुरुवार की सुबह एक बस पुलिया से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

बताया जा रहा है कि दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जा रही डबल डेकर बस में लगभग 80 यात्री थे। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर इलाके के जोगिकोट गांव के सामने बस का चालक आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में पुलिया से टकरा गया और बस पलट गई।

इस हादसे में गोरखपुर के किकरहिया गांव निवासी जोगी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं लगभग 50 यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार के बीच यूपीडा कर्मियों व पुलिस की टीम ने घायलों को मशक्कत के बाद बस से निकाला फिर बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें