ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशओवरब्रिज के नीचे भरे बारिश के पानी में गिरी यात्रियों से भरी बस, पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया 

ओवरब्रिज के नीचे भरे बारिश के पानी में गिरी यात्रियों से भरी बस, पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात तेज बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार की रात हुई बारिश से नए बस स्टैंड के निकट बने ओवरब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी एक बस पानी में जा गिरी। बस में पानी...

ओवरब्रिज के नीचे भरे बारिश के पानी में गिरी यात्रियों से भरी बस, पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया 
मथुरा। लाइव हिन्दुस्तान संवादWed, 19 Aug 2020 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात तेज बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार की रात हुई बारिश से नए बस स्टैंड के निकट बने ओवरब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी एक बस पानी में जा गिरी। बस में पानी डूब गई। बस में करीब 15 से 20 यात्री फंसे थे। इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची। अफसरों की मौजूदगी में टीम के सदस्यों ने पानी में उतरकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद मथुरा एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर साझा की। उन्होंने लिखा कि हादसे में फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। एसएसपी ने रेस्क्यू टीम में लगे सभी लोगों की प्रशंसा की। 

 

रात्रि में बारिश के कारण नए बस स्टैंड के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी हुई बस पानी में डूब गई जिसमें...

Posted by SSP Mathura on Tuesday, 18 August 2020

रेस्क्यू कार्य में लगी टीम की एसएसपी ने की सराहना

अपने फेसबुक पेज पर मंगलवार रात रेस्क्यू में लगी टीम की एसएसपी मथुरा ने सराहना की। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के दौरान लीडिंग फायरमैन दुर्गा प्रसाद, चालक लोचन सिंह, अजय प्रताप सिंह, फायरमैन लालाराम, हरिशंकर गौतम, विक्रम सिंह एवं बलवीर सिंह ने अहम जिम्मेदारी निभाई है। उन्होने कहा कि टीम के सदस्यों ने बड़ी बहादुरी से पानी में उतरकर सभी को सकुशल बाहर निकाला है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें