ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशनोएडा से हापुड़ आ रही युवती से बस में ड्राइवर ने की छेड़छाड़, खून से मांग भरने की कोशिश, घर वालों ने की तोड़फोड़

नोएडा से हापुड़ आ रही युवती से बस में ड्राइवर ने की छेड़छाड़, खून से मांग भरने की कोशिश, घर वालों ने की तोड़फोड़

यूपी में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बस के अंदर हो या फिर सड़क पर चलते समय। हर जगह मनचले उनसे छेड़खानी करने से बाज नहीं आते।

नोएडा से हापुड़ आ रही युवती से बस में ड्राइवर ने की छेड़छाड़, खून से मांग भरने की कोशिश, घर वालों ने की तोड़फोड़
Dinesh Rathourसंवाददाता।,हापुड़Sat, 03 Aug 2024 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बस के अंदर हो या फिर सड़क पर चलते समय। हर जगह मनचले उनसे छेड़खानी करने से बाज नहीं आते। हापुड़ में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। यहां प्राइवेट बस चालक द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर हंगामा हो गया। विरोध करने पर मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पीड़िता ने परिजनों ने गांधी गंज के बाहर चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। बस के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

मीनाक्षी रोड के एक मोहल्ला निवासी युवती पक्का बाग चौराहा से नोएडा जाने वाली बस में करीब एक साल से आती जाती है। युवती ने बताया कि बस का चालक उसको काफी दिनों से परेशान कर रहा था। शनिवार रात करीब आठ बजे युवती के साथ चालक ने नोएडा से वापस आते समय पक्का बाग चौराहे के पास छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने अपना हाथ काटकर खून से युवती की मांग भरने की कोशिश की। युवती द्वारा विरोध करने पर मारपीट की गई।

परेशान युवती ने इस संबंध में परिजन को जानकारी दी। गुस्साए परिजन गांधी गंज के बाहर पहुंचे और बस के चालक सन्नी की जमकर धुनाई कर दी। हंगामा होने पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच सीओ सिटी वरुण मिश्रा और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह चालक सन्नी को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।