ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित को एक ही बोर के हथियार से मारी गई गोली!

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित को एक ही बोर के हथियार से मारी गई गोली!

बुलंदशहर हिंसा में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित को एक ही बोर के हथियार से गोली मारी गई, पोस्टर्माटम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे...

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित को एक ही बोर के हथियार से मारी गई गोली!
Shivendraमेरठ, वरिष्ठ संवाददाताTue, 04 Dec 2018 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर हिंसा में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित को एक ही बोर के हथियार से गोली मारी गई, पोस्टर्माटम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। दरअसल, सुमित के पोस्टमार्टम में बरामद गोली भी 0.32 बोर की बताई गई है। वहीं इंस्पेक्टर स्याना सुबोध सिंह को भी 0.32 बोर की गोली सिर में मारी गई। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों को एक ही हथियार से गोली मारी गई। सुमित के शरीर से बरामद गोली को अब स्याना पुलिस फोरेंसिक जांच के लिए गाजियाबाद फोरेंसिक लैब भेजेगी। पुलिस उस हथियार को खोजने में लगी है, जिससे दोनों को गोली लगी। चर्चा यह भी है कि इंस्पेक्टर की लूटी गई लाईसेंसी पिस्टल भी 0.32 बोर की थी।

बुलंदशहर हिंसा में सोमवार सुबह चिंगरावठी पुलिस चौकी पर इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को भीड़ ने घेरकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि आंख के पास सिर में गोली मारी गई, जिससे मौत हुई। रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि 0.32 बोर की गोली लगी थी। इसके बाद पुलिस हथियार की खोजबीन में लग गई, जिससे गोली मारी गई।

मंगलवार को इसी हिंसा में मारे गए छात्र सुमित का मेरठ में पोस्टमार्टम कराया गया। यहां एक्सरे कराने के बाद डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया गया। यहां सुमित के शरीर से भी डॉक्टरों को 0.32 बोर की गोली बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गोली को सील कर दिया गया है और स्याना कोतवाली भेजा गया है। वहां से गोली फोरेंसिक लैब गाजियाबाद में पड़ताल के लिए भेजी जाएगी। गोली की पड़ताल के लिए मेरठ की फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। प्राथमिक जांच कराने के बाद इस गोली को सील कराया गया। माना जा रहा है कि दोनों को एक ही हथियार से गोली मारी गई। हालांकि गोली एक ही हथियार से चलाई गई, इसकी सही पुष्टि तो फोरेंसिक लैब में पड़ताल और हथियार बरामद होने के बाद ही हो सकेगी। यही कारण है कि पुलिस अब उस हथियार को खोजने में लगी है, जिससे गोली चलाई गई।

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब

बुलंदशहर हिंसा: सुमित के गोली लगने का VIDEO आया सामने

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें