ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशयूपी कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी बोले- बजट से फिर किया गया जुमलों पर पर्दा डालने का प्रयास

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी बोले- बजट से फिर किया गया जुमलों पर पर्दा डालने का प्रयास

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने आम बजट को जनता के हितों पर कुठाराघात करने के समान बताते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने एक बार फिर बजट के माध्यम से जुमलों पर पर्दा डालने का प्रयास किया है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी बोले- बजट से फिर किया गया जुमलों पर पर्दा डालने का प्रयास
Yogesh Yadavवार्ता,लखनऊWed, 01 Feb 2023 05:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने आम बजट को जनता के हितों पर कुठाराघात करने के समान बताते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने एक बार फिर बजट के माध्यम से जुमलों पर पर्दा डालने का प्रयास किया है।

श्री खाबरी ने बुधवार को कहा कि बजट पूरी तरह मध्यम वर्ग, श्रमिक, किसान, युवा, महिला तथा छात्र विरोधी है। बजट में किसानों की एमएसपी की बात नहीं की गयी है। रेलवे को पूरी तरह नज़र अंदाज किया गया है।

आधे से ज्यादा आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है। टैक्स स्लैब में बदलाव अच्छा है लेकिन सरकार बताएं कि गरीब, किसान, बेरोजगारों को क्या दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर गरीब को आवास, किसानों की आमदनी दुगनी, बुलेट ट्रेन, युवाओं को सालाना दो करोड़ रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे बड़े बड़े वादों पर वत्ति मंत्री ने कुछ नहीं कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बजट एक तरफ जहां कुछ बड़े पूंजीपतियों केन्द्रित है वहीं दूसरी तरफ बजट पूरी तरह निराशावादी और देश के विकास को रसातल में ले जाने वाला है।

इस बजट से आम जनता की जो उम्मीदे थीं वह धूल धूसरित हो गई हैं। महंगाई, शक्षिा, चिकत्सिा, किसानों की समस्याएं जस की तस हैं। बजट में कुछ भी उनके लिए नहीं रखा गया है। कुल मिलाकर यह बजट खोखला और आम जनता के साथ धोखा है।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.