Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Budaun Another history sheeter surrender at the police station with a placard around his neck

यूपी में बदमाशों को सता रहा एनकाउंटर का डर! बदायूं में एक और हिस्ट्रीशीटर ने गले में तख्ती डालकर किया सरेंडर

बदायूं में बुलडोजर कार्रवाई और पुलिस एनकांउटर की डर से एक हिस्ट्रीशीटर ने गले में तख्ती लटकाकर गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उसके तख्ती पर लिखा था- योगी बाबा मेरी मदद करें।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 21 Dec 2023 01:41 PM
share Share

यूपी में बदमाशों के बीच बुलडोजर कार्रवाई और पुलिस एनकाउंटर का डर इस कदर है कि वह थाने पहुंचकर खुद सरेंडर कर रहे हैं। नया मामला थाना फैजगंज बेटहा क्षेत्र का है जहां मानपुर में मंगलवार की रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच पथरवा और फायरिंग की घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज दिया था जबकि 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार को इस बवाल का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर खुद ही गले में तख्ती डालकर थाने पहुंच गया। तख्ती पर लिखा था- अब कभी बदमाशी नहीं करूंगा...योगी जी बाबा मेरी मदद करें। दूसरी ओर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। 

मानपुर गांव में दो गुटों के बीच में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मंगवलार की रात गांव की परचून की दुकान पर दोनों गुट के लोग बैठे थे। इस बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते गालीगलौज फिर मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। जिसमें कांति देवी और दूसरे पक्ष के लटूरी सिंह घायल हो गए। दहशत मचाने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एसओ वेदपाल पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और पांच को हिरासत में ले लिया। 

इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही थी। गुरुवार को इस मामले में नामजद हिस्ट्रीशीटर मुनेश यादव उर्फ मुन्ना सेठी थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान उसके गले में एक तख्ती लटका हुआ था। जिस पर लिखा था कि वह फिर कभी अपराध नहीं करेगा। एसओ के मुताबिक उस पर करीब 22मुकदमे दर्ज होने पर हिस्ट्रीशीटर खोली गई थी।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें