देवर ने किया भाभी का रेप, पति ने पंचायत के बीच दे दिया तीन तलाक
मेरठ में दहेज की मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के पति ने पंचायत के बीच महिला को तीन तलाक दे दिया। महिला के मुताबिक उसके देवर ने भी उसका रेप किया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा इलाके में दहेज की मांग पूरी न होने पर भरी पंचायत में पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। सोमवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और पूरे मामले से अवगत कराया। साथ ही देवर पर भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक हाईवे स्थित गांव निवासी महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हापुड़ जिले के पिलखुवा में हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चला। इसके बाद ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। वहीं मारपीट भी की जाने लगी, जिससे तीन माह का गर्भ गिर गया। समझौते को दोनों पक्षों में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। महिला का आरोप है कि करीब आठ माह पूर्व देवर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म भी किया था।
पीड़िता ने जब मामले की जानकारी पति को दी तो उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही घर से निकाल दिया। विवाहिता तभी से न्याय को भटक रही है। करीब एक महीने पहले गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें पति ने तीन तलाक दे दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।